Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लाइब्रेरियन दिवस पर डा. रंगनाथन को याद किया, बीएचयू में आयोजन

लाइब्रेरियन दिवस पर डा. रंगनाथन को याद किया, बीएचयू में आयोजन

वाराणसी। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के तत्वाधान में लाइब्रेरियन दिवस समारोह पर बेवीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. भास्कर मुकर्जी ने भारत में लाइब्रेरी सांईस के पितामह एवं पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान को नई उंचाईयों तक ले जाने वाले डा. शियाली राम अमृत रंगनाथन के जन्म दिवस पर उनके आदर्शो को जीवन में उतारने की बात कही। अध्यक्षता करते हुए यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन के राष्टीय संयोजक डा. संजीव सराफ ने डा. रंगनाथन को नमन करते हुए उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं की चर्चा की तथा कहा कि उनके द्वारा दिए गए सिद्धांत आज भी प्रांसगिक है। आपने कहा कि केन्द्रीय ग्रंथालय के उन्नयन में आपका योगदान अहम है क्योंकि आपने लंबे समय तक केन्द्रीय ग्रंथालय में अपनी सेवायें दी है। विषय प्रवर्तन करते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. हीरककांति चक्रवती ने उन्हें ज्ञान की आराधना का सच्चा साधक निरूपित किया तथा उनके कार्यो को वर्तमान समय में उपयोगी बताया। सारस्वत अतिथि यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन की उपाध्यक्ष डा. शुचिता सिंह ने डा.रंगनाथन के पंच सूत्रांे को पुस्तकालय के लिए उपयोगी बताया।म.प्र.शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक कार्यालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डा. शैलेष आचार्य ने इस अवसर पर विशेष संबोधन देते हुए पद्मश्री डा. रंगनाथन के कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। केन्द्रीय गं्रथालय के सहायक ग्रंथालयी डा. प्रवीण कुमार सिंह ने दिव्यांगों को उपलब्ध ई-संसाधनों की जानकारी दी एवं सहायक ग्रंथालयी डा. श्रृति लाल ने कहा कि केन्द्रीय ग्रंथालय डा. रंगनाथन की कर्मभूमि रहा है अतः पूज्यनीय है। सहसचिव डा. नेहा वर्मा एवं सहसचिव अशोक कुमार शुक्ला ने डा. रंगनाथन की कृतियों पर प्रकाश डाला। शोध छात्र अभय चैरसिया एवं प्रशांत कुमार सिंह ने उनकी द्वारा प्रतिपादित कोलन क्लासिफिकेशन की चर्चा की। संचालन यंग लाइब्रेरियन एसोसियेशन के अध्यक्ष डा. रामकुमार दांगी द्वारा किया गया एवं आभार ब्रजेश गर्ग ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुब्रत गंगोपाध्याय, ब्रज पाल, मीडिया लाॅ की प्रीति वर्मा,डा. संजय सिंह, डीएवी कालेज की रूचि नंदा का विशेष सहयोग रहा।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive