Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संसाधन विहीन बच्चों के लिए नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय खोलने हेतु मोन सत्याग्रह

संसाधन विहीन बच्चों के लिए
नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय खोलने हेतु मोन सत्याग्रह

सागर।  निजी विद्यालय संचालकों के संगठन ( SEWA ) सोसाइटी ऑफ़ एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संसाधन विहीन बच्चों की शिक्षा के लिए नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय खोलने हेतु तथा निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पढ़ रहे विद्यार्थियों की विगत 3 वर्षों की फीस प्रतिपूर्ति अविलंब करने हेतु आज मौन सत्याग्रह का लगातार सातवां दिन है l
मोन सत्याग्रह दिनांक 17 अगस्त को आरंभ किया गया क्योंकि प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त तक प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों को खोले जाने की घोषणा करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार द्वारा अपने वचन से पलट जाने पर, *संसाधन विहीन बच्चों की शिक्षा के लिए चिंतित शिक्षा बचाओ मंच के अंतर्गत, संचालकों ने नर्सरी से आठवीं तक के विद्यालय प्रारंभ करने हेतु मोन सत्याग्रह करने का निर्णय लिया l

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




जबलपुर संभाग के कटनी जिले में उक्त मांगों को लेकर विगत 21 दिनों से चल रहे मोन सत्याग्रह के समर्थन में प्रदेश के लगभग 10 जिलों में पिछले दिनों सत्याग्रह प्रारंभ हो चुका है तथा अन्य जिलों में भी इस सत्याग्रह की शुरुआत शीघ्र अति शीघ्र होने वाली है l
यदि सरकार द्वारा 30 सितंबर तक विद्यालयों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो फिर विद्यालय संचालक एक वृहद आंदोलन हेतु राजधानी भोपाल में एकत्रित होकर, शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति के लिए मजबूरन आंदोलनरत होंगे l जिसकी समस्त जिम्मेदारी  सरकार की होगी l
आज सत्याग्रह के 7वे दिन सागर जिले की राहतगढ़ ब्लॉक से संचालक साथी मोन सत्याग्रह के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्याग्रह हेतु एकत्रित हुए तथा अपने निर्धारित समय दोपहर 2:00 से 5:00 तक मोन सत्याग्रह में सहभागिता की।

सहभागिता करने वालों में प्रमुख रूप से  तुलसीराम रैकवार, संदीप रैकवार लोकप्रिय विद्यालय राहतगढ़,अनिल श्रीवास्तव ,लोकप्रिय विद्यालय राहतगढ़, प्रदीप रामपाल ,लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़, मधुर गोस्वामी , फेथ पब्लिक स्कूल किशनपुरा, अमोल सिंह ठाकुर, पी एम कान्वेंट स्कूल बेरखेड़ी,
 सुरेश यादव ,श्रीमती नीता दुबे श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा ,सरस्वती शक्ति  मंदिर, जय सिंह ठाकुर ,रमणी देवी विद्यालय मैहर, भारत भूषण तिवारी, आयुष श्रीवास्तव स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़,  सागर सेवा संगठन से सुश्री अल्पना जैन, पं धर्मेंद्र शर्मा, उपेंद्र गुप्ता, रामकृष्ण शर्मा, सुरेंद्र दुबे, अजय चौहान,मनीष कुशवाहा,राकेश नामदेव, पंकज हरजानी, आरंभ पब्लिक स्कूल , अंशुल श्रीवास्तव सुंदरलाल विद्यालय राजाखेड़ी  इत्यादि संचालक शामिल हुए।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com