Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मातृ शिशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन

मातृ शिशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन

सागर। इनरव्हील क्लब ऑफ सागर सेंट्रल और रोटरी क्लब ऑफ़ सागर सेंट्रल ने काका गंज वार्ड मे  मातृ शिशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया | जिसमें डाॅ सनज्योत माहेश्वरी  शिशु बाल विशेषज्ञ और डॉ कविता गहलोत स्त्री रोग विशेषज्ञ ने माओ को स्तनपान का महत्व समझाया और डॉ माहेश्वरी ने बच्चों के खान पान व टीके संबंधी जानकारी दी | कार्यक्रम का शुभारंभ इनरव्हील अध्यक्षा हिना गुप्ता के उद्बोधन के साथ हुआ व अंत में सविता माहेश्वरी ने आभार प्रकट किया |कार्यक्रम का संचालन दीप्ति चंदेरिया ने किया| पार्षद शारदा कोरी जी का विशेष सहयोग रहा 
अंत मे महिलाओं को फल, साड़ी, दलिया, बच्चों के लिए कपड़े खिलौने और अन्य खाद्य सामाग्री वितरित की गई |कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष अमित गुप्ता व सचिव  आजाद जैन आदि शामिल थे |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive