Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्राध्यापको ने काला मास्क और पट्टी बांधकर जताया विरोध

प्राध्यापको ने काला मास्क और पट्टी बांधकर जताया विरोध


सागर।  शासकीय कला वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय सागर मे समस्त प्रोफ़ेसर ने तीन सूत्रीय मांग के अंतर्गत काला मास्क एवं पट्टी बांधकर नारे लगाए एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पोस्ट कार्ड लिखे। मांगो में (1) सातवे वेतनमान का बकाया एरियर राशि का भुगतान (2)केंद्र के समान डीए (3) गृह भाड़ा नियमानुसार हो शामिल है। 
प्रदर्शन में संभागीय अध्यक्ष डॉ नीरज दुबे के नेतृत्व मैं प्रमुख रूप से डॉ संजीव दुबे,डॉ सुभाष हार्डिकर ,डॉ मधु स्थापक ,डॉ गोपा जैन ,डॉ विनय शर्मा,डॉ जय कुमार सोनी,डॉ इमराना सिद्दकी, डॉ सुनील साहू ,डॉ दीपक जॉनसन ,डॉ रंजना मिश्रा डॉ सिंह आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive