वी क्लबों का संस्थापन एवं ट्रेनिंग समारोह संपन्न

वी क्लबों का संस्थापन एवं  ट्रेनिंग समारोह संपन्न

सागर।  द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 के" वी क्लब सागर गोल्ड" एवं "वी क्लब सागर  प्रगति" का संयुक्त संस्थापन समारोह सत्र 2021- 22 के लिए " केसरी सदन "शास्त्री चौक, सदर में संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन पश्चात कंचन एवं पूजा केशरवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अध्यक्षीय स्वागत उद्बोधन आशा आढ़तिया जी ने दिया। सभी अतिथियों का स्वागत  पौधा भेंटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं शपथ विधि अधिकारी वी डॉ. वंदना गुप्ता बहु प्रांतीय संयुक्त कैबिनेट सचिव ने दोनों क्लबों के नवीन सत्र के पदाधिकारियों को उनके दायित्व की शपथ दिलाई ।वी क्लब सागर गोल्ड से अध्यक्ष- प्रीति केशरवानी, सचिव- जागृति केशरवानी, कोषाध्यक्ष -रुकमणी केशरवानी तथा वी क्लब सागर प्रगति से अध्यक्ष- संध्या केशरवानी, सचिव- शशि केसरवानी,कोषाध्यक्ष-वर्षा केसरवानी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण किया। तत्पश्चात वी क्लब सागर गोल्ड की अध्यक्ष प्रीति  केशरवानी ने क्लब प्रोजेक्ट" सशक्त नारी सशक्त समाज " तथा स्लोगन" जागो और जगाओ "के बारे में बताते हुए वर्ष भर की सेवा योजनाओं के बारे में बताया।वी सागर क्लब सागर प्रगति की अध्यक्ष संध्या केशरवानी ने अपने क्लब प्रोजेक्ट "मानव सेवा" को चरितार्थ करते हुए क्लब की ओर से एक जरूरतमंद महिला को उसकी जरूरत की वस्तुओं को भेंट कर आर्थिक मदद भी प्रदान की। इसके पश्चात महिलाओं की प्रेरणा स्रोत ,ऊर्जा एवं उत्साह से भरपूर, लेखनी एवं वाणी की धनी मुख्य अतिथि डॉ वंदना गुप्ता ने दोनों क्लबों के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को प्रशासनिक रूप से कार्य करने की ट्रेनिंग प्रदान की। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी वी बहनों से स्वयं के अंदर निहित असीम सकारात्मक ऊर्जा को जागृत करने का आह्वान  किया।  उन्होंने कहा एक संस्कारवान,स्वस्थ एवं प्रगतिवादी राष्ट्र की स्थापना के लिए महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास का जागृत होना नितांत आवश्यक है। आज महिलाओं की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा उनमें आत्मविश्वास व आत्मरक्षा की कमी है। अतः सभी वी बहनो को समाज में जरूरतमंद लोगों की सेवाओं के साथ-साथ समाज में अर्थ से,  ज्ञान से, शिक्षा से, कुशलता से, शक्ति व आत्मविश्वास से दुर्बल महिलाओं को अपनी शक्ति का सहारा देकर सबल बनाएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 डिस्टिक कोऑर्डिनेटर विनीता जी ने सभी वी बहनों को वर्ष पर्यन्त उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया।वी क्लब सागर गोल्ड को बहुप्रांतीय सम्मान "सर्वोत्कृष्ट कलब" प्राप्त होने पर बधाई दी।इस अवसर पर नए सदस्य अनीता जैन , संगीता केशरवानी तथा मीना केसरवानी3 ने वी क्लब सागर गोल्ड की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम संचालन पूजा केशरवानी एवं  सीमा केशरवानी ने किया।  आभार जागृति केशरवानी ने दिया। इस अवसर पर संध्या सरवटे, चंपा नायक, पूजा केशरवानी, मीना केशरवानी, जागृति केसरवानी, कृष्णा गुप्ता , संगीता केशरवानी, रोशनी केशरवानी, स्वाति केशरवानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive