गर्ल्स डिग्री कालेज कराएगा ई-पुस्तके आनलाईन उपलब्ध

गर्ल्स डिग्री कालेज कराएगा ई-पुस्तके आनलाईन उपलब्ध


सागर। शासकीय कन्या स्तानक उत्तर उत्कृष्टता स्वशासी महाविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर के छात्रों को जल्दी ही ई पुस्तकें ऑनलाइन रूप में उपलब्ध कराई जाएगी जिसका उपयोग घर बैठकर किया जा सकेगा। शिक्षको के लिए एन लिस्ट के माध्यम से हजारों की संख्या में पहले से ही सामग्री हैं। उक्त उदगार प्रभारी प्राचार्या डॉ इला तिवारी ने पुस्तकालय के आधुनिकीकरण और नेक टीम की प्रस्तावित यात्रा के पूर्व तैयारी के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विषय  विशेषज्ञ डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ संजीव सराफ के सामने व्यक्त किये। डॉ सराफ इसके लिए मार्गदर्शन के लिए आए थे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करे

https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


आपने सुझाव देते हुए कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी,  विद्ववान डेटाबेस, सोल सॉफ्टवेयर, कंप्यूटरीकरण, ई सामग्री, शिक्षक के शोध टूल, सीसीटीवी स्थापना , पुरानी पुस्तको के उपलेखन पर बल दिया और लाइब्रेरी सेवाओं पर संतोष जाहिर किया। लाइब्रेरियन डॉ भावना यादव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित सोल सॉफ्टवेयर पर कॉलेज की पुस्तकों का कंप्यूटरीकरण अंतिम  चरण में है जिसके चलते पाठको को मदद मिलेगी ।

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------- 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive