Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की कार्यकारिणी जारी

मध्यप्रदेश स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की कार्यकारिणी जारी 

भोपाल। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत यादगार  और संस्कारों को आगे बढ़ाने वाले सेनानियों के परिजनों का मेहंती संगठन है ।  संगठन के संयोजक भूपेंद्र गुप्ता ने आज संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए नई कार्यकारिणी जारी की ।जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्र सेनानी सेठ गोविंद दास के पड़पोते विश्व मोहन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष  बनाया गया कार्यकारिणी में कृष्ण गोपाल आजाद नरसिंहपुर, शंकर लाल सोनी छतरपुर, पीसी चौरे जबलपुर, जयप्रकाश अग्रवाल इटारसी ,सतीश कारनिक इंदौर को उपाध्यक्ष, एवं डॉ संजय त्रिवेदी दमोह ,सुनील विजयवर्गीय गुना, सुभाष बाथम भोपाल, दीपक गुप्ता छतरपुर, प्रदीप गुप्ता सागर, महेंद्र सिंघई बाबई,श्रीमति रेखा विचपुरिया बारासिवनी, मोहन पिपरसानिया डबरा को महामंत्री, अरविंद जैन नरसिंहपुर रविंद्र सिलाकारी सागर,  वैभव शंकर दुबे,सुरेंद्र अग्रवाल छतरपुर, प्रफुल्ल पस्तोर टीकमगढ़,  दिनेश गोयल मुरैना,  आशीष जैन जबलपुर,संजय जलखरे, आशीष ज्योतिषी,को संयुक्त सचिव,नित्य नूतन गुप्ता भोपाल,दीपक भुर्जी छतरपुर,मुकेश गुप्ता छतरपुर,कमलेश गुप्ता देवरी,कार्यकारिणी सदस्य बनााया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




वही प्रभात तिवारी,दिनेश गोयल को क्रमशः छतरपुर एवं मुरैना का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। 
प्रदेश समन्वयक भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 9अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1बजे अगस्त क्रांतिदिवस पर भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive