Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

गन्दा पेयजल सप्लाई को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सागर ।  नगर निगम द्वारा की जा रही अशुद्ध जल आपूर्ति को लेकर कांग्रेस जनो ने संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सोपा ।इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी बूथ प्रबंधन विभाग के प्रशा.प्रदेश महासचिव श्री प्रदीप पाण्डेय ने कहा दूषित जल बीमारियों की दुकान है जिससे सर्दी,खांसी,जुकाम,पेचिस,पेट दर्द,बुखार जैसी समस्याएं के साथ कोरोना भय न जीने देता न मरने देता है जहाँ एक ओर देश के मुखिया स्वच्छता की बात करते है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन स्वच्छता के नाम पर ढोंग करता है,जल जीवन है लेकिन उसे परेशानी मे तब्दील प्रशासन कर रहा है,आमजन को चाहिए की दूषित जल प्रदान करने के एवज मे नगर निगम प्रशासन के खिलाफ उपभोक्ता फोरम मे केस दायर करें ।  जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि शुद्ध पेयजल प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है ,सागर नगर निगम द्वारा विगत माहो से अशुद्ध जलापूर्ति कर रही है जिससे लोग बीमार पड़ रहे है ।नगर निगम के पास आज तक कोई केमिस्ट भी नहीं है ।बगैर जांच पड़ताल के पानी की सप्पलाई जनता की जान के साथ सीधा खिलवाड़ है । बूथ प्रवंधन विभाग के जिलाध्यक्ष पवन केशरवानी ने कहा यदि शुद्ध जलापूर्ति नहीं होगी तो शीघ्र ही बृहद आंदोलन और कलेक्टोरेट का घेराव किया जायेगा । इस अवसर पर बूथ प्रवंधन विभाग के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेश अकेला,सचिव राजू दुबे,अमित चौरसिया,नगर अध्यक्ष राजा खान,रोहित संघाई,कृष्णा सोनी, सोनू कुशवाहा,राजू दुबे,रोमी,दानिश खान,नितिन पटेल,विक्रम अहिरवार,शिवम लारिया, विक्की अहिरवार,फैजान अली, अमन, अली, रितिक महरौलीया,काशिफ खान,जीशान खान ,दुल्लभ कब्बू,आर्यन,केफ खान आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive