Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,अनिल दिवाकर बने अध्यक्ष

लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,अनिल दिवाकर बने अध्यक्ष

सागर। लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम लायन सोमिता द्वारा ध्वज वन्दना की गई  संस्थापन अधिकारी के रूप में विदिशा से पधारे एम जे एफ लायन अतुल रतन शी शाह जी द्वारा क्लब के सभी पदाधिकारियों को कर्तब्य निष्ठा की शपथ दिलाई पूर्व अध्यक्ष लायन प्रकाश जी द्वारा नए अध्यक्ष को कार्यभार सोपा गया लायन शाह ने अपने उदबोधन में  कहा कि लायंस क्लब द्वारा जो भी गतिविधियों चलाई जाती है वह पूरी तरह निस्वार्थ होती है और जो भी शुल्क हमारे द्वारा  लायंस इंटरनेशनल में जाता है वह  हमे सेवा गतिविधियों के लिये वापस उससे अधिक प्राप्त होता सागर के सभी लॉयंस क्लब बेहतर कार्य कर रहे है  इसमे सदस्यता की व्रद्धि करने हेतु आपको आगे प्रयास करने होंगे 
क्लब सचिव लायन शशि जैन चैनपुरा ने बताया  इस अवसर शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ अमिताभ डॉ मधु डॉ मनीष एवम डॉ अखिलेश जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया कोषाध्यक्ष लायन संध्या सिंघई जी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ सम्मान किया ऐम जे एफ लायन मुकेश जी द्वारा क्रार्यक्रम का संचालन किया  इस अवसर पर लायन देवेंद्र जी श्रीलाल चक्रेश नीलेश मनीष  श्रीमती मंजू साधना अलका  सहित बड़ी संख्या में लायन साथी उपस्तिथ थे कार्यक्रम का आभार वंदना सेठ द्वारा व्यक्त किया गया
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com