केन्द्रीय मंत्री गड़करी से मिले सांसद राजबहादुर सिंह, उन्नत सड़कों की मांग रखी
नईदिल्ली। सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से सागर लोकसभा क्षेत्र सागर से संबंधित एन०एच० और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। मंत्री गडकरी जी के सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए सांसद सिंह ने आभार व्यक्त किया ।
सांसद ने इन सड़कों पर चर्चा की
१. राहतगढ़ से खुरई - मालथौन को जोड़ने के विषयक
२.भोपाल रोड से नरयावली -रानीपुरा को भापेल मे जोड़कर सागर बायपास के निर्माण विषयक
३.सागर(वम्हौरी) से जबलपुर वाया रहली को एन०एच० के अन्तर्गत लिए जाने विषयक
५. सागर बीना रोड से बीना मालथोन रोड को बीना सिरोंज रोड से जोड़कर बीना रिंग रोड बनाये जाने के विषय
एवं
१. नेशनल हाइवें क्र० 752B के निर्माण अन्तर्गत लटेरी शहर में बायपास निर्माण करवाने बाबत ।
२.शहर लटेरी जिला विदिशा में बंसल कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा किये गये नालियो एवं अन्य निर्माण कार्य के संबंध में
३. एन०एच० 752B के सिरोंज बायपास पर केथन नदी के पुल की ऊँचाई बढ़ाने बावत्।
५.आगरा- मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्र० 3 से गुना-आरोन-सिरोंज -गंजबसौदा-त्यौंदा-बागरोद चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग क्र० 146 तक नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवाने विषयक
५.एन०एच० 752B शहरी क्षेत्र सिरोंज,जिला विदिशा में छत्री नाका से बलेजा पेट्रोल पंप बासौदा नाका तक सड़क एवं दोनो तरह की नाली निर्माण की स्वीकृति हेतु चर्चा की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें