Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीएलसी की किश्तों की मांग को लेकर नगर निगम सागर का घेराव किया कांग्रेस ने

बीएलसी की किश्तों की मांग को लेकर नगर निगम सागर का घेराव किया कांग्रेस ने 


सागर।  सागर नगर पालिक निगम के बी.एल.सी हितग्राहीयों ने आज प्राईवेट बस स्टेंड पर एकत्र होकर जिला कंाग्रेस कमेटी के महामंत्री अतुल नेमा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरर्दोष कुरैषी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुये नगर पालिका निगम घेराव करने पहुॅचे। जहाॅ नारे वाजी करते हुये पुलिस से झुमा छटकी करते हुये निगम प्रषासन के अधिकारियों के उपर चूड़ी फैक कर एवं चक्का जाम कर अपना विरोध दर्ज किया। विरोध दर्ज कराते हुये नगर दण्डाधिकारी सी.एल वर्मा एवं उपायुक्त खरे को ज्ञापन सौंपा एवं मांग करते हुये कहा की अगर 15 दिवस के अंदर नगर पालिका निगम द्वारा बी.एल.सी की दूसरी किस्ते जारी नहीं की जाती है तो कांग्रेस द्वारा दिल्ली के किसान आंदोलन की तर्ज पर सागर नगर निगम में भी हितग्राही अपना डेरा जमा लेगे एवं वही पर खाना पीना बनाकर जब तक किस्त नहीं आयेगी तब तक नगर निगम को ही अपना नया आवास समझकर रहेगे। इस अवसर पर हितग्राहीयों को संबोधित करते हुये अतुल नेमा ने कहा कि हमने 15 दिन का निगम को अल्टीमेटम दिया है अगर 15 दिनो में किस्त जारी नहीं होती तो इसके लिये नगर निगम प्रषासन जिम्मेदार होगा। अगला आंदोलन उग्र होगा। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फिरर्दोष कुरैषी ने आंदोलन को संबोधित करते हुये कहा कि आज का आंदोलन जनता की मांग पर था और अगर जनता की मांग पूर्ण नहीं होती है तो कांग्रेस किसी भी हद् तक जा कर बी.एल.सी हितग्राहीयों को उनका हक दिलावेगी। 
           इस अवसर पर पार्षदगण भैयन पटेल, तोता यादव, महेष जाटव, श्रीमति आराधना अतुल नेमा, किरण मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चैबे, जितेन्द्र रोहण, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी, ब्लाॅक अध्यक्ष षरद पुरोहित, ओमकार साहू, रहीष भाई, अमित यादव, मनोज पवार, लक्ष्मीनाराण सोनकिया, गोर्वधन रैकवार, दीनदयाल तिवारी, राजाराम सरवैया, सुलतान कुरैषी, राकेष सरवैया, प्रदीप जैन, सुधीर जैन, नरेन्द्र मिश्रा, निषांत नामदेव, प्रदीप पटेल, रतन अहिरवार,षाहिद खान, विषाल अहिरवार, नरेष वाल्मिकी, कुंजी लड़िया, अमजद खान, हेमराज रजक, दुलीचंद रैकवार, हरीचंद सोनवार, बिल्ली रजक, इरफान पठान, गब्बर पठान, मीलाधर सूर्यवंषी, ताहिर खान, षेर खान, अभिषेक पाठक, सुरेन्द्र चैधरी, राजेष अहिरवार, प्रमोद यादव, रजनीष राजू ठाकुर, अनिल दक्ष, वीरेन्द्र राजे, रषीद राईन, षंकर यादव, बब्बू यादव, भुट्टो बाबा, अवरार सोदागर, षहवाज कुरैषी, अमीर खान, दिनेष वाल्मिकी, राजेष वाल्मिकी, फैषल कुरैषी, षफीक कुरैषी, अभिषेक यादव, गोल्डी महंत, जीषान राईन, आयन राईन, समीर राईन, सोयेल कुरैषी, षानू कुरैषी, सुनील गुप्ता, मुक्तार, अनिल यादव, मुस्ताक कुरैषी, कल्लू बाबा, परवेज खान, आरेफ नेता, गगन पहलवान, अनिल यादव, नसीम कुरैषी, षाकीर मकरानी, सोहिल कुरैषी, अनिल विष्वकर्मा, बलवान ठाकुर, ओमकार सिंह ठाकुर, गोविंद अहिरवार, रामदीन वाल्मिकी, उमा अहिरवार, रामकली अहिरवार, रमाकांती वाल्मिकी, रमा विष्वकर्मा, सरोज वाल्मिकी, अनिता अहिरवार, आराधना विष्वकर्मा, खुषवु ठाकुर, बलराम अहिरवार, सहित अनेक बी.एल.सी हितग्राहीगण उपस्थित रहें। 
कार्यक्रम का आभार अभिषेक पाठक ने माना।  
             
    ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive