साप्ताहिक राशिफल: 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय
मैं अनिल पांडे आपका अपना ज्योतिषी आसरा चैनल के सभी दर्शकों को नमस्कार करता हूं। आज मैं आप सभी को 23 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2018 शक संवत 1943 के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की परिवा से सप्तमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।
ऐसा देखा गया है की किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अगर गुरु बलवान है तो उसका अच्छा ही होना इसी प्रकार अगर बलवान शनि उचित जगह पर है तो उस व्यक्ति की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता है। वर्तमान में यह दोनों ग्रह वक्री हैं । वक्री होने के उपरांत ग्रहों के गोचर के फलादेश में बहुत अंतर आता है इसके बारे में हमने दो अलग-अलग वीडियो बनाकर आपको बताया है उन दोनों वीडियो की लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी अतः वक्री शनि और वक्री गुरु के पूनम प्रभाव को देखने के लिए आपको वे दोनों वीडियो भी देखना चाहिए आई अब हम 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं।
मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपको अपने संतान से बेहद सहयोग मिलेगा ।आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह नीच के शुक्र के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है । जिसके कारण आपके शत्रु की संख्या में कमी आएगी और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। कार्यालय में आपसे जलने वालों की संख्या बढ़ जाएगी अधिकारी भी थोड़ा कम सपोर्ट करेंगे धन प्राप्ति का सामान्य योग है आप इस सप्ताह आमोद प्रमोद में रुचि लेंगे 27 और 28 तारीख का के लिए अति उत्तम है। किए हुए कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव का विशेष पूजन एवं जाप करें तथा शनिवार का व्रत रखें। यह सप्ताह आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार है।
वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह पूर्ण सुख है। उनको अपने संतान से इस सप्ताह बहुत सुख मिलेगा । व्यापार में उन्नति होगी । परंतु आपको भरपूर परिश्रम करना पड़ेगा । बगैर परिश्रम के आपको इस प्रकार सप्ताह कुछ भी नहीं प्राप्त होगा। आपके और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । अधिकारियों से आप को कम सहयोग प्राप्त होगा । जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । माता जी को सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 के दोपहर तक तथा 29 तारीख अत्यंत शुभ एवं लाभदायक है । इसमें से 29 तारीख को आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं भगवान राम जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।इस सप्ताह लोगों पर आपका दबाव रहेगा । परंतु आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। इस सप्ताह आपको पूर्ण सुख प्राप्त होगा । इस सप्ताह अपना स्वास्थ्य उत्तम रखने के लिए आपको मौसम के अनुसार भोजन करना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि आप गरिष्ठ भोजन कम करें। शत्रुओं पर आप की पकड़ बनेगी। आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल शत्रुहंता योग है।आपके बगैर परिश्रम के भी आपके शत्रु परास्त हो सकते हैं। दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह 24 की दोपहर के बाद से 25 और 26 तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ है। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह आपके लिए बुधवार शुभ है।
कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कर्क राशि के जातकों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह अत्यंत सुंदर धन प्राप्ति योग बन रहा है । अर्थात कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह उत्तम धन की प्राप्ति होगी। रुका हुआ पैसा भी आपको वापस मिल सकता है आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आप अपने परिवार पर ध्यान देंगे। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । 27 और 28 तारीख इस सप्ताह आपको अच्छा फल देंगे। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह स्वयं या किसी ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं। इस सप्ताह आपके लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन शुभ है।
सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों की कुंडली के गोचर में इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग बन रहा है । अतः इस सप्ताह उनको धन की प्राप्ति होगी । सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ इस सप्ताह अति उत्तम रहेगा । उनके जीवन साथी के पेट में पीड़ा हो सकती है । अतः आपको सावधान रहना चाहिए । आपके शत्रु इस सप्ताह थोड़ा प्रबल रहेंगे । उनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपके लिए 23 अगस्त एवं 24 अगस्त के दोपहर तक तथा 29 अगस्त अत्यंत शुभ एवं लाभदायक है । आपको अनिद्रा की शिकायत हो सकती । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अत्यंत अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आपकी आमदनी और खर्चा बराबर रहेगा। पआपको परिश्रम भरपूर करना पड़ेगा । आप जितना परिश्रम करेंगे उसी का फल आपको प्राप्त होगा । संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा । यह सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख अत्यंत लाभदायक है। आपको अपने कार्यों के लिए इन दोनों तारीखों का भरपूर उपयोग करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
तुला राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह प्रबल धन प्राप्ति योग है । आपको इस सप्ताह धन की अच्छी प्राप्ति होगी परंतु खर्चे के भी प्रबल संभावना है । व्यापार में प्रगति होगी । वाहन से दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अगस्त अत्यंत शुभ है । इन दोनों तारीखों का उपयोग आपको करना चाहिए । अगर आप नौकरी पेशा है तो इस सप्ताह आपकी नौकरी ठीक-ठाक चलेगी । आपके गुप्त शत्रु बनेंगे। उनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता और पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह राज्य संबंधी कार्यों के लिए अत्यंत शुभ है। आप के जितने भी कार्य आपके अधिकारी के पास है या किसी अन्य शासकीय अधिकारी के पास में लंबित हैं उनको करवाने के लिए आपको 23 और 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख को प्रयास करना चाहिए । 29 तारीख को आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास शत-प्रतिशत रूप से सफल होंगे। आपके पिताजी को इस सप्ताह सुख प्राप्त होगा। संतान से आपको सुख प्राप्त होगा। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें एवं राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार और रविवार है।
धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
धनु राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह अत्यंत प्रबल रहेगा । आपके सभी कार्य थोडे परिश्रम में ही संपन्न हो जाएंगे । इस सप्ताह शासन से आपका अच्छा सामंजस्य रहेगा। आपके अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। इस सप्ताह आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी । आपकी आमदनी स्थिर रहेगी । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा इस सप्ताह आपके लिए 24 तारीख की दोपहर के बाद से 25 और 26 तारीख उत्तम रहेंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह बहुत मजबूत है। उनके सभी कार्य थोड़ी मेहनत से ही संपन्न हो जाएंगे। आपको पैसे पर विशेष ध्यान देना चाहिए नहीं तो धन हानि संभव है। । इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा । आपको खान-पान का ध्यान रखना होगा तथा पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें । यह संभव है कि इस सप्ताह दुर्घटना से बाल-बाल बच जाए । इस सप्ताह 27 और 28 अगस्त आपके लिए अति महत्वपूर्ण है । यह दोनों दिन आपके लिए बहुत लाभकारी रहेंगे । इन दोनों आप जो भी कार्य अपने हाथ में लेंगे उसमें आप सफल होंगे। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कुंभ राशि के जातकों के जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा । आपके अपने अधिकारी से बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा । व्यापार में आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं आप अपनी सेहत के लिए पोस्टिक डाइट लें । उदर रोग से बचने का प्रयास करें । आपके माताजी और पिताजी में से किसी एक को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 23 तारीख 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख श्रेष्ठ है। 29 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्य सफल होंगे। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक है । दूर यात्रा का भी योग है । अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो शादी तय होने का उत्तम योग भी है । इसके अलावा महिला मित्रों से भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे । धन हानि के प्रति सतर्क रहे । इस सप्ताह खर्चे बढ़ने का भी योग है । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में प्रबल शत्रुहंता योग है । कचहरी के प्रकरणों में आपको हानि हो सकती है । अगर आपकी बॉस कोई महिला है तो तो वह आपसे काफी प्रसन्न रहेगी । आपको पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख अत्यंत श्रेष्ठ है । इन दोनों तारीखों का भरपूर उपयोग करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनि देवता को प्रसन्न करने के लिए किसी योग्य ब्राह्मण से शनि की शांति का उपाय करवाएं । इस सप्ताह आपका शुभ दिन है बृहस्पतिवार ।
प्रिय दर्शकों , 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल बताने का कार्य संपन्न हुआ । आपसे अनुरोध है वीडियो देखें । अगर पसंद आए तो चैनल को सब्सक्राइब करें ,बैल आइकन को दबाए तथा वीडियो को शेयर करें । इसके अलावा आप अपने बहुमूल्य कमेंट आवश्यक रूप से दें ,जिससे मैं यह आपके लिए और अच्छे ढंग से बना सकूं । मां शारदा से प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शकों को वे स्वस्थ सुखी और सानंद रखें ।जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
सागर।
Mob:- 7566503333
यूट्यूब लिंक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें