Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलिस अकादमी सागर में वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार /उप निरीक्षकों का री-यूनियन आयोजित

पुलिस अकादमी सागर में वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार /उप निरीक्षकों का री-यूनियन आयोजित

सागर। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर मे दिनांक 09/08/21 से प्रारंभ होकर 11/08/21 तक, वर्ष 1982-83 बैच के सूबेदार उप निरीक्षकों के लिये तीन दिवसीय री-यूनियन समागम श्री सुशोभन बनर्जी (भापुसे),
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए, सागर एवं श्री आर0 एस0 डेहरिया, (भापुसे), उप पुलिस महानिरीक्षक/उप निदेशक जेएनपीए, सागर की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
समागम में खासतौर पर उन सेवानिवृत्त वरिष्ठ सूबेदार/उप निरीक्षकों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने वर्ष 1982 से 1983 तक की अवधि में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया था एवं कुछ अधिकारी ऐसे भी सम्मिलित हुए जो आज दिनांक तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस समागम को आयोजित करने का प्रमुख उद्देश्य सेवानिवृत्त एवं कार्यरत् सूबेदार/उप निरीक्षकों (1982-83) के अनुभवों से लाभान्वित होना था। समापन
उपरांत निदेशक  के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये तत्पश्चात्
सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अकादमी परिसर में वृक्षारोपण कराया गया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive