Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले का त्रि–दिवसीय प्रवास सागर में ,18 से 20 अगस्त तक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले का त्रि–दिवसीय प्रवास सागर में ,18 से 20 अगस्त तक

सागर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबाले अपने निर्धारित प्रवास क्रम में महाकौशल प्रांत के सागर में शुभागमन होने जा रहा है। सरकार्यवाह जी 18 से 20 अगस्त तक सागर में रहेंगे। कोरोना काल के बाद संघ की यह पहली बैठक है। 

श्री दत्तात्रेय जी इस दौरान अलग–अलग सत्रों में महाकौशल प्रांत के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसी क्रम में सागर नगर के कार्यकर्ताओं के परिवारों को भी संबोधित करेंगे। साथ ही कोरोना काल में महाकौशल प्रांत में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्यों से संबंधित एक मैगजीन का भी विमोचन करेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



कोरोना काल के पश्चात संघ की यह पहली बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा की जायेगी तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु भी चर्चा की जायेगी।
यह जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद कुमार ने दी। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive