Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरान

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरान



सागर । खराब मूंग के गोदामो में रखे जाने की शिकायतें सामने आ रही है। म.प्र . राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री प्रद्युमन सिंह लोधी आज सागर जिले दौरे पर थे। सागर जिले में भ्रमण के दौरान देवरी क्षेत्र अंतर्गत पगारा स्थित वेअरहाउस के निरिक्षण में उन्होंने पाया कि गोदाम के बाहर चार ट्रक मूंग से भरे खड़े हुये है। क्षेत्रीय किसानों और जन प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष नागरिक आपुर्ति निगम को अवगत कराया कि यह चारों ट्रक बाहर से मूंग लेकर आये हैं और इनमें रखी हुई मूंग अच्छी गुणवत्ता की नहीं है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




मौके पर ही श्री प्रद्युमन सिंह लोधी ने मूंग से भरे हुये ट्रको से सैंपल निकलवाये और जब उनकी गुणवत्ता जाँची गई तो पाया गया कि मूंग की क्विलिटी बहुत ही खराब है। जिसे शासकीय खरीदी केंद्र में किसी तरह बेचकर इन व्यिक्तियों द्वारा शासन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था।  मौके पर ही प्रदयुमन सिंह लोधी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि तत्काल ही इन ट्रकों को वापस किया जाए और किसी भी हालत खराब गुणवत्ता की मूंग शासन के नाम से जमा नहीं कि जाए । अध्यक्ष के निर्देश मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र . स्टेट वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कारिशन श्री बी एस सुमन मौके पर पहुंचे और चारों ट्रकों की गुणवत्ता जाँच की और गुणवत्ता में अनुपयुक्त पाये जाने पर इन ट्रकों को तुरंत ही रिजेक्ट कर वापस कर दिया गया । अब ये मूग किसी भी तरह से सरकार के नाम से जमा नहीं हो सकेगी । नागरिक आपुर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युमन सिंह लोधी ने बताया कि वे लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे हैं तथा सरकारी उपार्जन कार्यों में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो , खराब गुणवत्ता का अनाज शासन के नाम से जमा न किया जाए इस बात के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसी क्रम में आज सागर जिले के दौरे में उन्हें यह कमी पायी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये चारों ट्रकों को वापस भेजा । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive