SAGAR : मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बनेगा बड़ा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स
★ स्मार्ट सिटी के माध्यम से विकसित करेंगे झाँसी और भोपाल बस स्टेंड
सागर । कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बड़े व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, मुख्य बस स्टैंड के आधुनिक विकास के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के माध्यम से सागर जिले की आवश्यकतानुसार झाँसी और भोपाल रोड पर भी बस स्टैंड विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एसडीएम सागर, ट्रैफ़िक डीएसपी और एआरटीओ को शासकीय भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि, मुख्य बस स्टैंड में बस आवागमन, स्टॉपेज, यात्रियों की बेहतर सुविधा के साथ-साथ एक आधुनिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि, बस ऑपरेटर्स के साथ भी बैठक कर आवश्यक कार्रवाई कर लेवें।
इस अवसर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष पांडे , संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा ,नगर निगम उपायुक्त प्रणय कमल खरे , डीएसपी संजय खरे ,पीआईयू के ई ई कल्याण सिंह परस्ते ,सहायक परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें