SAGAR : यातायात व्यवस्था सुधारने लिए कई निर्णय, ★ हाथ ठेला, जमीन पर बैठकर व्यवसाय करना प्रतिबंधित ★ 5 जुलाई तक कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटा लें ★ पेड पार्किंग शुरू होगी, निकला टेंडर

SAGAR : यातायात व्यवस्था सुधारने लिए कई निर्णय, 
★ हाथ ठेला, जमीन पर बैठकर व्यवसाय करना प्रतिबंधित 
★ 5 जुलाई तक कटरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटा लें 
★ पेड पार्किंग शुरू होगी, निकला टेंडर


सागर। नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार, एडीषनल एस.पी. विक्रमसिंह कुषवाह की उपस्थिति में नगर निगम एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें शहर क्षेत्र विषेषकर गौरमूर्ति से राधा तिराहा तक एवं जय स्तंभ से विजय टाकीज तक यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक में नगर निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, यातायात डी.एस.पी.श्री संजय खरे के साथ थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  नवल आर्य, थाना प्रभारी गोपालगंज श्रीमति उपमासिंह, सिविल लाईन थाना प्रभारी श्रीमति अनुपमा सिंह सहित अन्य थाना प्रभारी तथा निगम एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि यातायात व्यवस्था को सुगमता की दृष्टि से यानि इस क्षेत्र गौर मूर्ति से राधा तिराहा तक तथा जय स्तंभ से विजय टाकीज तक सड़क किनारे जितने भी हाथ ठेला सभी प्रकार के अपना पंजीयन 10 जुलाई तक नगर निगम कार्यालय में करा लें इसके पष्चात् के सभी ठेले वाले यदि विक्रय करते है वे अवैध माने जायेंगे।
बैठक मंे यह भी निर्णय लिया गया कि विजय टाकीज रोड़ पर घोड़ा बग्गी वाले, मटका विक्रय करने वाले सहित अन्य सभी दुकानदार जो अपनी दुकान के सामने रोड़ पर सामग्री रखकर विक्रय करने वाले ऐसे अतिक्रमण कारी भी अपना अतिक्रमण 5 जुलाई तक (दो दिवस) में स्वयं हटा लें इसके साथ ही ऐसे सभी हाथ ठेला पर विक्रय करने वाले फल-सब्जी बाले अपना व्यवसाय पुरानी सब्जी मण्डी में अपना व्यवसाय करेंगे तथा इसी क्षेत्र के जूते, चप्पल, मनिहारी सामग्री, टोकनी आदि दुकानदार जो सड़क पर रखकर व्यवसाय करते है ऐसे सभी दुकानदार साबूलाल मार्केट के अंदर व्यवस्थित होकर वहाॅ अपना व्यवसाय करेंगे ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सकें, ऐसे दुकानदार कोई भी रोड़ पर दुकानें न लगाये अन्यथा निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही कटरा क्षेत्र मुख्य मार्ग तीन बत्ती से राधा तिराहा तक एवं कीर्ति स्तंभ से विजय टाकीज तक के जितने भी चाट के ठेले आदि के एवं स्व चलित वाहनों पर व्यवसाय करने वाले अब सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक म्यूनिसिपिल स्कूल ग्राउण्ड परिसर में अस्थायी रूप से उनको दिये गये निर्धारित नम्बरों पर रात्रि 10 बजे व्यवसाय कर सकेंगे इसके पष्चात् सभी हाथ ठेला यहाॅ से बाहर जायेंगे। इस स्थान पर रात्रि 10 बजे के पष्चात् नगर निगम की सफाई टीम द्वारा रात्रि में ही सफाई करायेगी जायेगी इस हेतु निगम सफाई हेतु  निम्नानुसार तय शुल्क राषि निगम कार्यालय / संबंधित करसंग्राहक से रसीद प्रतिदिन की प्राप्त करेगा तथा शेष समय में संपूर्ण कटरा क्षेत्र में दुकान लगाना / फुटकर व्यवसाय करना प्रतिबंधित रहेगा।

पेड पार्किंग शुरू होगी

उधर सागर शहर में अब पेड पार्किंग भी शुरू होने वाली है। नगरनिगम ने आज ही  इसके टेंडर भी निकाले है। 20 जुलाई इसकी अंतिम तारीख है। छह स्थानों से इसकी शुरुआत होने वाली है। 

इन स्थानों पर रहेगी पेड पार्किंग

1. सरस्वतीवाचनालय से लगाकर जामा मस्जिद चौराहे तक
2. युसुफ अली मार्केट से लेकर पुलिस चौकी तक
13. मस्जिद से नमक मण्डी रोड पर
14. मस्जिद से विजय टाकीज रोड पर
5. दीपकहोटल के सामने
6. बी.सी.बंगला के सामने



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive