Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला भाजपा सागर ने मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए, बंडा के प्रभारी बने देवेंद्र फुसकेले

जिला भाजपा सागर ने मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए, बंडा के प्रभारी बने देवेंद्र फुसकेले

सागर। भारतीय जनता पार्टी जिला सागर ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ निचले स्तर तक उतारने की दृष्टि से सागर जिले के सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए । जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ संपन्न कराने के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेताओं को मंडल स्तर पर प्रभारी बनाया गया है l जो मंडलों में पहुंचकर मंडलों की कार्यसमिति की बैठक संपन्न कराएंगे एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। 
इसी क्रम में बंडा का प्रभारी जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले को बनाया गया है। जिला मंत्री फुसकेले ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार  जल्दी ही बंडा का दौरा कर  बैठक लेंगे और दायित्व का निर्वाह करेंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive