Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्व प्रो विमल कुमार की स्मृति में पौधारोपण

स्व प्रो विमल कुमार की स्मृति में पौधारोपण
 
सागर। डा. हरीसिंह गौर वि.वि. सागर के पूर्व कार्यकारी कुलपति प्रो. बिमल कुमार जैन की तेरहवीं पर उनके शुभचिन्तकों ने उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। मंगलगिरी क्षेत्र में जैन समाज के पदाधिकारी प्रमोद जैन बारदाना एवं उनके परिवार ने कदम्ब के पौधे लगाए। प्रख्यात समाजसेवक रघु भाई ठाकुर ने पदमाकर नगर काॅलोनी में कदम्ब का पौधा रौपा। आपने कहा कि वे बहुत ही अंतरंग मित्र थे तथा हमेशा ही शिक्षा के उन्नयन में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. जे.के.जैन ने कहा कि उनके साथ कार्य करते हुए मैनें बहुत कुछ सीखा है। उनके जाने से कामर्स जगत की एक हस्ती चली गई है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


अवंतीबाई वार्ड में विधायक इंजी प्रदीप लारिया एवं मण्डल अध्यक्ष कपिल सिंह कुशवाहा ने भी कदम्ब का पौधा रौपा। विधायक लारिया ने प्रो. बिमल क्षेत्र को क्षेत्र का गौरव बताते हुए कहा कि उनके परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किया है उससे क्षेत्र के निवासियों को प्रेरणा लेना चाहिए। आपने कहा कि प्रो. जैन का मिलनसार व्यक्तित्व मेरे जेहन में आज तक है। मण्डल अध्यक्ष कपिल सिंह कुशवाहा ने कहा कि वे मेरे पारिवारिक सदस्य थे, उनके चले जाने से हम सबको दुख है। इस अवसर पर राज जैमिनी, युवा जैन मिलन के राष्टीय कमेटी संयोजक सुकमाल जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष स्टील, प्रमोद बारदाना, भगवानदास, गोविन्द रैकवार हल्के, विवेक सराफ, अंकित जैन सासा, मिस्त्री बबलू गुप्ता, डा. अनुराग यादव , पूर्व उपसरपंच राकेश यादव, कपिल सोनी सहित क्षेत्र के विभिन्न व्यक्ति उपस्थित थें। इस अवसर पर प्रो. जैन के परिवार ने कपिल सिंह कुशवाहा की पहल पर 100 से अधिक पुस्तकें शासकीय महाविद्यालय, मकरोनिया को दान स्वरूप भेंट की।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com