Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा की आत्मा कार्यकर्ता है - प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

भाजपा की आत्मा कार्यकर्ता है - प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

सागर। सागर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो से भेंट करने पहुँचे जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया का भाजपा  जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया।  कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर  की विधिवत शुरुआत की गई।
 जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने कहा कि  अरविंद भदौरिया जी के प्रभारी मंत्री बनने से सागर जिले में विकास की गति और बढ़ेगी । श्री भदौरिया के लंबे अनुभव का लाभ हम सभी को प्राप्त होगा
नगरीय प्रसाशन मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के लिए यह गौरव की बात है कि हमें श्रीअरविंद भदौरिया जी जैसे अनुभव शील व्यक्ति सागर जिले के प्रभारी मंत्री बने है। इनके अनुभव का विशेष लाभ सागर जिले को प्राप्त होगा ।
प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि 
भारतीय जनता पार्टी की आत्मा कार्यकर्ता है मैं भी लंबा राजनैतिक सफर तय करके यहाँ तक पहुँचा हूं ।सागर जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता की चिंता करना मेरा कर्तव्य है सभी कार्यकर्ता मुझसे सीधे संपर्क कर अपनी बात रख सकते है। साथ ही श्री भदौरिया ने कहा कि बंडा एवं देवरी विधानसभा में स्वयं जल्द ही प्रवास कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूँगा ।साथ ही श्री भदौरिया ने सभी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचांने हेतु कार्यकर्ताओ से पूर्ण समर्पण से कार्य करने की अपील करते हुए सभी के द्वारा गए स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया । मंत्री श्री भदौरिया ने सभी कार्यकर्ताओं से एवं पदाधिकारीयो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया आभार मोनू चौहान ने व्यक्त किया। 

 ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संभगीय संगठन मंत्री  केशव सिंह भदौरिया विधायक श्री शैलेन्द्र जैन , श्री प्रदीप लारिया , महेश राय ,  प्रभुदयाल पटेल जी  जाहर सिंह  सुशील तिवारी शशि कैथोरिया ,पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन धरमू रॉय , भानू राणा, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, अशोक सिंह , तृप्ति तिवारी ,हीरा सिंह राजपूत , सुधीर यादव ,जगन्नाथ गुरैया ,लक्ष्मण सिंह  कमलेश बघेल ,अनिल ढिमोले नीति राज पटेल, वैभव राज कुकरेले ,नवीन भट्ट
 व्रन्दावन अहिरवार ,मोनू चौहान , निकेश गुप्ता , पप्पू फुसकेले , सुषमा यादव मनोज कीर्ति जैन सविता ,जिनेश साहू सुषमा यादव प्रीति जैन जयंती मौर्य पूनम वीरेंद्र पटेल प्रीतम राजपूत मनीष गुरु देवेंद्र कटारे, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा ,विवेक मिश्रा सौरभ केशरवानी अंशुल हर्षे यश अग्रवाल श्रीकांत जैन दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive