श्री बाबूराव जी पिम्पलापुरे का शिक्षा व समाजसेवा क़े क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान : प्राचार्य सुधीर रोहण
सागर । .आर. माडल बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला सागर में प्रख्यात समाजसेवी, बीड़ी उधोगपति एवं विद्या प्रसारणी सभा सागर के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री बाबू राव जी पिंपलापुरे जयंती एवं शाला के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाला परिवार द्वारा बायलाॅजी कक्षा में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का षुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पष्चात श्री बाबू राव जी के चित्र पर समस्त शेक्षणिक अषैक्षणिक कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया। षाला के शिक्षकों द्वारा बाबू राव जी को स्मरण करते हुये उनके जीवन एवं सिद्धांतों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्राचार्य सुधीर कुमार रोहण ने की। मुख्य अतिथि के रूप् में वरिश्ठ षिक्षक एस.एम औदिच्य उपस्थित थे,। विषिश्ठ अतिथि के रूप में शिक्षका श्रीमति अनिता शुक्ला मंचासीन थी।
अध्यक्षता कर रहे, प्राचार्य श्री रोहन ने कहा की बाबू राव जी का व्यक्तित्व अमूल्य अद्वितीय था, वे समय के पावंद थे, बाबू राव जी जीवटता एवं कर्मठता की मिषाल थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका अविस्मणीय योगदान रहा है, वे अपने कार्यों के द्वारा आज भी लोगों के हृदय में जीवित है। कार्यक्रम का मंच संचालन एन.सी.सी. अधिकारी राजेन्द्र कुमार सेन द्वारा किया तथा मंच की सजावट डाॅ. अरूण कुमार सोनी द्वारा की गई।
इस अवसर पर यू के नागाच्र्य एन पी सकवार रविन्द्र तिवारी खेमचंद अहिरवार योगेष घोशी अतिम श्रीवास षत्रुघन सिंह ठाकुर राजेन्द्र कुमार सेन गजराज सिंह महेष पटेल चिन्तामन पटेल सौरभ सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का आभर प्रदर्षन डाॅ. अरूण कुमार सोनी ने माना।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें