Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

पी टी एस में अभियोजन अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

सागर। पुलिस प्रशिक्षण शाला (पी.टी.एस.) सागर में आयोजित संभाग स्‍तरीय प्रशिक्षण श्रृंख्‍ला में  सागर में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारीगण पारस मित्‍तल एवं मनोज पटेल ने विषय विशेषज्ञ के रूप में उद्बोधन दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्‍हा ने बताया कि  पी.टी.एस. सागर में सागर संभाग के पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण की श्रृंख्‍ला चल रही है, उक्‍त कार्यक्रम की रूप रेखा पी.टी.एस. कोच डारेक्‍टर/ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुंदेला ने बनायी एवं पी.टी.एस. डी.एस.पी. श्री मार्टिन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसी कडी में शुक्रवार 30 जुलाई को आयोजित प्रशिक्षण में सागर में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारी पारस मित्‍तल ने विस्‍फोटक अधिनियम एवं विस्‍फोटक पदार्थ अधिनियम विषय पर और ए.डी.पी.ओ. मनोज पटेल ने आयुध अधिनियम पर व्‍याख्‍यान दिया और प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों का उत्‍तर भी दिया। इस अवसर पर पी.टी.एस. डी.एस.पी. श्री मार्टिन एवं ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुन्‍देला मौजूद रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive