Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल ,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सागर। आम आदमी पार्टी सागर  ने प्रदेश और देश में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । आप कार्यकर्ता कालीचरण चौराहे पर एकत्र हुए रैली के रूप कोविद गाइडलाइन का पालन करते हुए  सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । इस दौरान आप कार्यकर्ता आपे को साइकल से  रस्से बांधकर खींचा और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । 
प्रदर्शन और ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता  डॉक्टर  धरणेन्द्र जैन ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आज जिले स्तर पर पेट्रोल,डीज़ल एवं तमाम वस्तुओं की महँगाई के खिलाफ राज्यपाल के नाम से  ककेक्टर महोदय के माध्यम से आम नागरिकों  के हस्ताक्षर बाली लिस्ट संलग कर ज्ञापन सौंपा गया है।इसी क्रम में सागर में भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में मांग की गई है कि अबिलम्ब पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया जाय तथा महँगाई नियंत्रित की जाये ताकि आम जन अपने परिवार का समुचित भरण पोषण कर सके।महँगाई के खिलाफ आंगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि जहां एक और इस महामारी कोविड-19 में  देश समेत प्रदेश भर में बेरोजगारी वा आर्थिक आसमानता में वृद्धि हुई है । जन सामान्य के पास काम धंधे रोजी-रोटी समेत जीवकोपार्जन के साधन संसाधन उपलब्ध नहीं है । वहीं दूसरी ओर इस महामारी से दूसरे दुष्प्रभावों से हमारा मध्यप्रदेश अछूता नहीं है । जिसके चलते आम आदमी का आर्थिक , मानसिक पर मनोवैज्ञानिक हौसला टूटा है ।भारतवर्ष में मध्य प्रदेश सरकार उन सरकारों में सम्मिलित हैं जिन्होंने पेट्रोल उत्पादों पर राज्य कर में सर्वाधिक वृद्धि की है । इसी कारणवश प्रदेश में समस्त मूलभूत आवश्यकताओं वा दैनिक उपयोगी वस्तुएं वा आवागमन मंहगा हो गया है । 
शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि मध्य प्रदेश बिजली सरप्लस स्टेट होने के बावजूद भी मध्यप्रदेश में बिजली सर्वाधिक महंगी है । समाज का हर एक वर्ग इस बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से परेशान हैं फिर चाहे वह छात्र हो , नव युवक हो , महिलाएं हो , किसान हो , मजदूर हो या घर चलाने वाली गृहणी हो

।तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


आप पदाधिकारियों ने म प्र सरकार से मांग की है कि विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए महंगाई को काबू में करें ताकि आमजन को महंगाई से राहत मिल सके । 
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत सागर  विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन खुरई और सुर्खी विधानसभा प्रभारी विनोद कुर्मी देवरी विधानसभा प्रभारी धनीराम गुप्ता सागर विधानसभा संगठन मंत्री रवि सोनी
जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद अहिरवार जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार जिला उपाध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रहलाद अहिरवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता जिला सह सचिव नरेश प्रजापति बदन अहिरवार कमल कांत जिला संगठन सचिव सचिव मोहन गौर अरुण बेलवंशी विक्रम अहिरवार दीपक पटेरिया विकास चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive