नगर निगम भवन में छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, गनीमत रही कोई नीचे नहीं था

नगर निगम  भवन में छत का  प्लास्टर टूटकर गिरा, गनीमत रही कोई नीचे नहीं था

★ पिछले साल भी पास का ही प्लास्टर टूटकर गिरा था। घटिया निर्माण की पोल खुली

सागर।  बारिश के दौरान नगर निगम में बीते सालों में हुए घटिया निर्माण की पोल खुल गई। यहां पीछे की तरफ स्थित स्वास्थ्य शाखा और सहायक आयुक्त कार्यालय के सामने भवन की छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय छत के नीचे कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


जानकारी अनुसार निगम में आयुक्त कार्यालय के पीछे की तरफ स्वास्थ्य शाखा के सामने बनी छत का करीब 10 फ़ीट चौड़ाई का प्लास्टर अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरा। पास ही बाढ़ नियंत्रक कक्ष स्थापित है यहां 24 घण्टे कर्मचारी मौजूद रहते हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी है। उल्लेखनीय है कि भवन का यह हिस्सा कुछ सालों पहले ही बना था। बीते साल भी यहीं पास के हिस्से की छत का प्लास्टर भी टूटकर गिर चुका है। वहीं जनसम्पर्क शाखा के अंदर भी इसी तरह छत का प्लास्टर गिर चुका है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive