Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुनि संघ का वर्षाकालीन चार्तुमास होगा मोराजी में ★ मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं प्रणत सागर महाराज की नगर में आगवानी

मुनि संघ का वर्षाकालीन चार्तुमास होगा मोराजी में
★ मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं प्रणत सागर महाराज की नगर में आगवानी


सागर । आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सुप्रभसागर महाराज एवं मुनिश्री प्रणत सागर महाराज का वर्षाकालीन चार्तुमास इस वर्ष वर्णी भवन मोराजी में होने जा रहा है. आज बुधवार की सुबह भगवानगंज से मुनि संघ की आगवानी जैन समाज द्वारा की गई. 
  अप्सरा टॉकीज के पास वर्णी भवन मोराजी ट्रस्ट कमेटी के मंत्री प्रो. केके सराफ और धर्म प्रभावना समिति के डॉ मुकेश जैन सहित जैन समाज द्वारा मुनि संघ की आगवानी की गई. जहाँ से मुनिश्री वर्णी कॉलोनी स्थित चंद्रप्रभ जैन मंदिर के दर्शन करते हुए कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुुंचे जहाँ पर मुनि संघ को संतोष जैन घड़ी, शीलचंद जैन सुपारी, राकेश जैन चच्चा जी, सुनील जैन पड़वार, मनोज बंगेला, अभय जैन, राजकुमार पड़ेले, श्रेयांश जैन  सहित महिला मंडल की सदस्यों द्वारा आगवानी की गई. मंदिर के सामने रंगोली सजाई गई. कमेटी के सदस्यों द्वारा मुनिश्री का पाद प्रच्छाल्लन कर आरती उतारी गई. वर्णी भवन मोराजी का आदिनाथ सेवादल मुनि संघ की आगवानी में शामिल हुआ.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive