Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला भाजपा सागर ने मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए

जिला भाजपा सागर ने मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए

सागर। भारतीय जनता पार्टी जिला सागर ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ निचले स्तर तक उतारने की दृष्टि से सागर जिले के सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए । जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ संपन्न कराने के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेताओं को मंडल स्तर पर प्रभारी बनाया गया है l जो मंडलों में पहुंचकर मंडलों की कार्यसमिति की बैठक संपन्न कराएंगे एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे l 

उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तर पर जो प्रभारी बनाए गए हैं वह निम्नानुसार है सागर नगर मंडल में प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा, डाॅ. हरिसिंह गौर मंडल में श्रीमती सविता साहू, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर मंडल में प्रभारी श्री जाहर सिंह, सदर में डाॅ. वीरेन्द्र पाठक, मकरोनिया नगर में श्रीमती सुषमा यादव, श्री प्रदीप राजौरिया, मकरोनिया ग्रामीण मंडल में श्रीमती जयंती मौर्य, श्री हरिओम केशरवानी, नरयावली मंडल में श्री वृन्दावन अहिरवार, सागर ग्रामीण में श्री चैन सिंह ठाकुर, बीना नगर में श्री जगन्नाथ गुरैया, बीना ग्रामीण में श्री श्याम तिवारी, खिमलासा मंडल में श्री सुनील समैया, मंडी बामोरा श्री विजय हुरकट, भानगढ़ मंडल में प्रभारी श्री शशि कैथोरिया, खुरई नगर श्री लक्ष्मण सिंह, खुरई ग्रामीण श्री निकेश गुप्ता, मालथोन श्री नीतिराज पटैल, बांदरी मंडल श्री नवीन भट्ट, सुरखी श्री रामेश्वर नामदेव, जैसीनगर श्री मनीष गुरू, सिहोरा श्री कमलेश बघेल, राहतगढ़ श्री सुशील तिवारी, देवरी नगर श्री मोनू चौहान, गौरझामर श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, केसली श्री देवेन्द्र कटारे, महाराजपुर श्री प्रीतम सिंह राजपूत, रहली नगर श्री वैभवराज कुकरेले, रहली ग्रामीण श्रीमती पूनम वीरेन्द्र पटैल, गढ़ाकोटा नगर श्री अनिल ढिमोले,गढाकोटा ग्रामीण श्रीमती कीर्ति मनोज जैन, शाहपुर श्री सुभाष दत्ता, बण्डा श्री देवेन्द्र फुसकेले, बहरोल श्री मुकेश जैन ढाना, दलपतपुर श्री मयंक चौरसिया एवं शाहगढ़ मंडल में श्री हरिराम सिंह ठाकुर को प्रभारी बनाया गया है l जो मंडलों में जाकर कार्यसमिति की बैठक लेंगे एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता से पूर्ण कराने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे l उक्ताशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने दी l

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive