Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केसरी स्मृति उद्यान में वृहद वृक्षारोपण

केसरी स्मृति उद्यान में वृहद वृक्षारोपण 


सागर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ समाज सेवी स्व.शिवशंकर केसरी जी की स्मृति में  ग्राम जरारा व सिलेरा की पहाड़ी पर शिवराम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा वृहद  वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। ADM  अखिलेश जैन के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।  उन्होंने  केसरी स्मृति उद्यान" में सिलेरा की पहाड़ी पर समिति सदस्यों के साथ विचरण करते हुए  चिरौंजी के पौधे के बीज डाले तथा कई प्रजाति के वृक्षों का रोपण शिवराम जन कल्याण सेवा समिति तथा वी क्लब के सदस्यों के साथ किया।

 संस्था अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता ने बताया 400 पौधों को संरक्षण के साथ रोपित किया गया ।जिनमें आँवला,सागौन ,करौंदा,नींबू,  जामुन, अनानास, नारियल, रामफल व पीपल के पेड़ लगाए गए।अपने उद्बोधन में  डिप्टी कलेक्टर श्री अखिलेश जैन जी ने पहाड़ी को स्वतंत्रता  संग्राम सेनानियों की स्मृति  में संरक्षित कर उसे खूबसूरती के साथ विकसित करने में शासन के पहल व सहयोग की बात कही।वो पहाड़ी पर विचरण  करते समय वहां के प्राकृतिक दृश्य और शुद्ध वातावरण से बहुत प्रभावित हुए ।उन्होंने संस्था अध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता द्वारा 25 वर्षों से सतत पर्यावरण  संरक्षण पर किये जा रहे कार्यों को सराहा और कहा कि समाज के सभी लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाना ही पड़ेगा। इस अवसर पर संस्था सचिव  हरगोविन्द विश्व ने श्री अखिलेश जैन  के नाम से उनके व्यक्तित्व पर आशु रचित पंक्तियां उन्हें अपनी सुरीली बुलंद आवाज में भेंट की। संस्था सदस्यों द्वारा  अखिलेश जैन को नासा के द्वारा अपने शोध में सिद्ध एक्सीलेंट एयर प्यूरीफायर पौधा "सिंगोनियम" भेंट किया गया । जो वातावरण से वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड को पूरी तरीके से हटाकर वातावरण को निरंतर शुद्ध करता है। कार्यक्रम का संचालन नीलेश जैन ने तथा आभार संरक्षक डॉक्टर रामानुज गुप्ता जी ने माना ।
इस अवसर पर  संस्था सदस्य डॉक्टर ऐश्वर्या गुप्ता,  राजकुमारी ठाकुर,गिरजा प्रजापति, आर्किटेक्ट सर्वश्री गुप्ता ,रीता पटेल ,हर्ष जैन, राजू, डॉ गजाधर सागर तथा वी क्लब सदस्य विनीता केशरवानी, प्रीति केसरवानी,  संध्या केशरवानी एवं आशा आढ़तिया आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive