Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ वंदना गुप्ता को मिला उत्कृष्ट प्रांताअध्यक्ष सहित कई सम्मान

डॉ वंदना गुप्ता को मिला उत्कृष्ट प्रांताअध्यक्ष सहित कई सम्मान

सागर।  महिलाओं के राष्ट्रीय संगठन "द एसोसिएशन ऑफ वी क्ल्बस ऑफ इंडिया" का बहुप्रांतीय सम्मान समारोह
" प्रतिष्ठा" आन-लाइन सम्पन्न हुआ। जिसमें सम्पूर्ण भारत के वी क्लब प्रांतों की बहनों ने भाग लिया। जिसमें  डॉ वंदना गुप्ता को 323 G2 की प्रांतअध्यक्ष रहते हुए ," राष्ट्रव्यापी   वैचारिक स्वच्छता अभियान" मां बहन बेटी की गालियां बंद होना चाहिए" समाज में इस विषय पर जागृति लाने के लिए  एक्सलेंस अवार्ड फॉर इमेज बिल्डिंग, आउटस्टैंडिंग अवॉर्ड फॉर सर्विसेज, उत्कृष्ट प्रांताध्यक्ष,  
"जागृति से प्रगति"प्रोजेक्ट  एवं "जागो और जगाओ तुम नया सवेर लाओ" स्लोगन एवं डिस्ट्रिक्ट पिन के लिए पूरे राष्ट्र में सर्वोत्कृष्ट सम्मान दिया गया। उनके नेतृत्व में सागर, दमोह, खुरई,,टीकमगढ़, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद आदि स्थानों के वी क्लबों द्वारा सेवा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला स्वरोजगार,महिला आत्मरक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,  स्वावलंबी शिक्षा ,वृद्धाश्रम में  सेवा,गऊशाला में सेवा,पर्यावरण संरक्षण,वृक्षारोपण,पालीथीन उन्मूलन, चाइल्ड वेल्फेयर,कोविड काल में समाज के जरूरतमंद लोगों को सभी प्रकार की मदद,स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत नर्मदा के घाटों की सफाई  आदि अनेकों कार्य किये गये। जिसके लिए क्लबों ,क्लबों के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन,डिस्ट्रिक्ट के सचिव एवं कोषाध्यक्ष को उनके कार्यों के लिए पूरे डिस्ट्रिक्ट  को 20 सम्मानो से   सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में डॉ वंदना गुप्ता के होम क्लब "वी क्लब सागर गोल्ड" को एक्सेलेंस अवार्ड व क्लब प्रेसिडेंट आशा आढतिया जी को "एक्सेलेंस क्लब प्रेसिडेंट अवार्ड  " तथा नये क्लब "वी क्लब सागर प्रगति" को "नोवा क्लब बेस्ट अवार्ड" का सम्मान प्राप्त हुआ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 इस अवसर पर प्रांत की सभी वी बहनो सागर से  नम्रता फुसकेले ,विनीता केसरवानी ,विदिशा से शशि सिलाकारी ,सुषमा बिरथरे,  शशी बंसल,होशंगाबाद से माया नरोलिया व जयबाला निगम,भोपाल से सीमा अग्रवाल  सहित बहुप्रांतीय पदाधिकारियों  अध्यक्ष सरोजा मेकल मुम्बई, संस्थापक कंवल रेखी जी मुम्बई, उपाध्यक्ष नीलम मेहता जी जोधपुर, संरक्षक आर्किटेक्ट ऊषा जोया जयपुर, एडवोकेट रक्षा मेहता नाडियाड, सुधा कामत लोनावाला आदि ने डॉ वंदना गुप्ता को  बधाई दी।



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

2 comments:

  1. डाक्टर वन्दना गुप्ता को सम्मानित किये जाने पर डेरों बधाइयाँ। और इसी तरह साहित्य एवं समाज सुधार हेतु आगे कार्य करतीं रहें। धन्यवाद् पूरन टीकमगढ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत-बहुत बधाइयां डॉ वंदना गुप्ता जी बी क्लब विदिशा आपको इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत बधाइयां देता है वंदे मातरम

    जवाब देंहटाएं

Archive