Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिल

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिल



भोपाल। पिछड़ा वर्ग की मांगों को लेकर भोपाल में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इसमे सागर के भी कई नेताओं ने ह8स्सा लिया । इनकी गिरफ्तारी भी हुई। पिछडा वर्ग महासभा के संयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि शिवराज सरकार को सरकारी नौकरीयो मे 27%आरक्षण देना होगा और जनगणना मे जाति कालम जोडे जाने की लडाई जारी रहेगी । सभी चुनावो मे पिछडो की जनगणना अनुरूप टिकिटो का वितरण करना होगा अन्यथा सरकार की कुर्सी निश्चित रूप से जायेगी।
पिछडा वर्ग महासभा के भोपाल मे प्रदर्शन मे रमाकांत यादव,रवि सोनी प्रहलाद पटेल, घनश्याम पटेल राजूयादव सहित  हजारो साथियो को गिरफ्तार किया गया ।
पिछडा वर्ग महासभा के आव्हान पर आज भोपाल में मुख्यमंत्री का घेराव करने पहुंचे प्रदेश भर से पिछडा वर्ग के  समाजो के व्यक्तियो को अंबेडकर पार्क के यहा रोक रखा और यहां जोरदार प्रदर्शन किया गया और यही से हजारो पिछडा वर्ग के व्यक्तियो को गिरफ्तार कर भोपाल के विभिन्न थानो और केन्द्रीय जेल भेजा गया ।  इस अवसर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल  जगदीश यादव राजेन्द्र कुमार जायसवाल आनंद शंखनाद धर्मेन्द्र पटेल सुखराम धाकड  पुष्पेन्द्र यादव राहुल मीरा यादव नीरज पाल जसवंत सिह आदि सभी मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive