वी क्लब सागर गोल्ड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

वी क्लब सागर गोल्ड  द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सागर। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब इंडिया 323 जी 2 सागर गोल्ड के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम वी नीलू केशरवानी की बगिया मे किया जिसमें उन्होंने सभी बहनों को अपनी बगिया से पान का पौधा रिटर्न गिफ्ट के रूप में दिया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ वंदना गुप्ता ने प्रतिदिन एक पौधे का अपने टेरेस गार्डन की पौधशाला से दान के संकल्प के अन्तर्गत  सुदर्शन के पौधे सभी सदस्यों को भेंट किये।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू जीवन पद्धति में हजारो हजार साल से वृक्षारोपण का महत्व बताया गया है व पूजन के माध्यम से उनके संरक्षण को मानव  जीवन के साथ जोड़ा है।पर्यावरण संरक्षण हमारे पूर्वजों की हमे संस्कारों में दी गयी अनमोल धरोहर है जिसे स्वस्थ जीवन के लिए हम सबको अपनाना अतिआवश्यक है। रीजिनल कॉर्डिनेटर वी विनीता केशरवानी जी ने पर्यावरण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि "पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है"  कार्यक्रम संयोजक  वी प्रीति केशरवानी रही।  जिसमें वी क्लब सागर गोल्ड की सभी वी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम वृक्षों को संरक्षण के साथ  रोपित करेंगे। कार्यक्रम में क्लब सदस्य  जागृति केशरवानी ,  नंदनी केशरवानी,  पूजा केशरवानी, संध्या केशरवानी , चंपा नायक, कंचन केशरवानी, आशा केशरवानी आदि उपस्थित रही।नये सदस्य अनिता जैन, कविता केशरवानी व सविता केसरवानी  का स्वागत डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट  डॉ वंदना गुप्ता ने सभी सदस्यों के साथ पौधा भेंट कर किया ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

1 टिप्पणी: