Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न

रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न


सागर।  रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल एवं इनरव्हील क्लब आफ सागर सेंट्रल का शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि भावी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो: जिनेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि रो: रश्मि जैन थे ।कार्यक्रम के पहले रोट अभिनय जैन जी के मायाश्री पेट्रोल पंप   पर मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया गया, फिर गोधूली बेला में  नव नियुक्त अध्यक्ष रोट अमित गुप्ता , सचिव रोट डॉक्टर आज़ाद जैन एवं इनरव्हील से अध्यक्ष ऐन हिना गुप्ता , सचिव ऐन सविता माहेश्वरी एवं समस्त कार्यकारिणी बोर्ड आफ डायरेक्टर को, समस्त रोटेरियन और इनरव्हील सदस्यों की उपस्तिथि में शपथ दिलाई गई । मंच संचालन रोट वीरेन्द्र जैन एवं ऐन मयूरी पोद्दार ने किया ।स्वागत भाषण रोट संजय अग्रवाल ने किया । आभार रो: डाँ आज़ाद जैन ने किया ।दोनो क्लबों के सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवम शुभकामनाए प्रेषित की।इस समारोह में एक महिला को सिलाई मसीन ,प्रदान की गई जिसकी मदद से वो अपना रोजगार जुटाएगी और एक लड़की जिसके माता पिता का केरोना की वजह से स्वर्गवास हो गया था उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी क्लब ने ली है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive