Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अमन सोनी के आत्महत्या के मामले में दोषियों पर कार्यवाई की मांग, सोनी समाज ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

अमन सोनी के आत्महत्या के मामले में दोषियों पर कार्यवाई की मांग, सोनी समाज ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

सागर। सागर के बड़ा बाजार निवासी और सोनी समाज के होनहार युवक अमन सोनी द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाई नही होने पर स्वर्णकार समाज में आक्रोश बना है। आज श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज और सराफा बाजार से जुड़े लोगों  ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। 
ज्ञापन के मुताबिक पहलवान अमन
सोनी बल्द अशोक सोनी द्वारा दिनांक 5-6 अप्रेल 2021 की रात्रि में फॉसी
लगाकर आत्महत्या में दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध थाना मोतीनगर द्वारा कोई Iठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है । इससे अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज में अत्यंत रोष एवं क्षोभ व्याप्त है ।पूर्व में दिनांक 30.6.2021 को माननीय के. समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निवेदन किया गया था किन्तु अभी तक कोई वांछित कार्यवाही नहीं की गई । थाना मोतीनगर की कार्यवाही संदिग्ध प्रतीत हो रही है पुलिस द्वारा अपराधी व्यक्तियों की काल डिटेल नहीं निकाली गई और न ही उचित जॉच और पूछताछ की गई बल्कि अपराधियों को बचाने का कार्य किया जा रहा । श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज आपसे मांग करती है कि शीघ्र कार्यवाही करते हुए जो भी दोषी हों उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें ।
इस मौके पर श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज के अध्यक्ष कमलेश सोनी ने कहा कि अमन की मौत की जांचकर कार्यवाई होना चाहिए। यदि दोषियों पर कार्यवाई नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



ज्ञापन देने वालो में

ज्ञापन देने वालो में सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, सर्व स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष माखन सोनी, विछुआ वाले,  अधिवक्ता सुरेश सोनी, महेश सोनी पीपल वाले, अशोक सोनी बरेला, , पूर्व पार्षद विनोद सोनी,  सूरज सोनी, धर्म रक्षा संग़ठन, सन्तोष सोनी मारुति ज्वेलर्स, सन्तोष सोनी ढाना, भाजपा युवा मोर्चा के नितिन सोनी, भरत सोनी मलहरा, तरुण सराफ, कमल ज्वेलर्स, अरविंद सोनी अम्बा स्टोर्स, त्रिभुवन सोनी,  जगदीश सोनी, संजय पंडा, महेंद्र सोनी, शेलेन्द्र सोनी, अटल सोनी बरेला,आदर्श सोनी, विश्वनाथ सोनी, मुकेश सोनी, चंदू सोनी, रामस्वरूप सोनी,  आदित्य सोनी, नरेश सोनी ,मनोज बागड़ी , आनंद सोनी, प्रसून सोनी, बंटी सोनी, रोहित सोनी आदि शामिल हुए। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive