Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महंगाई व नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर आकर लंबी लड़ाई लड़ेगी: पीसी शर्मा

महंगाई व नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर आकर लंबी लड़ाई लड़ेगी: पीसी शर्मा

सागर।  पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों के साथ नगर निगम की जन विरोधी नीतियों व भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर के विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित हुए परिवारों की मदद के लिए कांग्रेसजन उनके घरों तक जाएंगे। यह निर्णय शहर- जिला कांग्रेस कमेटी की द्वारा पूर्व मंत्री तथा पीसीसी के सागर प्रभारी पी सी शर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लिए गए।  बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की।

काग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित इस बैठक के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार पूर्व विधायक सुनील जैन  उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक आदि ने पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा का स्वागत किया। बैठक के अंत में कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक का संचालन  डॉ संदीप सबलोक ने और आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता डॉ दिनेश पटेरिया ने किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


बैठक में विधायक श्री पी सी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार आम जनता के लिए दवाएं इंजेक्शन पलंग ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तथा उनकी जान बचाने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते इस काल में पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाने का तेल और खाद्य सामग्री की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार और कर्जदार हो गए। जन विरोधी नीतियों के चलते गरीब मजदूर वर्ग को समय पर राशन नहीं मिल पाया दूसरी तरफ हजारों रुपए के बिजली बिल पीड़ित जनता को थमा दिए गए। उन्होंने आव्हान किया कि ऐसे कठिन दौर में कांग्रेसजन पीड़ित जनता के बीच जाकर उनके दुख दर्द में शामिल हो और सड़कों पर आकर उनकी लड़ाई लड़े। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना  पड़े तो पीछे नहीं हटे ।
 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि एक तरफ केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार है महंगाई बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है वहीं दूसरी तरफ सागर का नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। सागर के तालाब पर भाजपा के नेता अवैध अतिक्रमण किए हुए और सफाई के नाम पर सिर्फ पैसों की बंदरबांट चल रही है जिस कारण यह ऐतिहासिक झील अपना अस्तित्व खो रही है। उन्होंने 10 सूत्रीय मांगे प्रस्तुत करते हुए उन्हें लेकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की घोषणा की। 
 पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन से जनता बेहद दुखी है और उसके खिलाफ है। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि नगर निगम ने गरीबों के अनाज वितरण में भारी धांधली की है गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक को डॉ सीबी तिवारी, वीरेंद्र राजे, विजय साहू, प्रवक्ता रवि सोनी महेश जाटव ,प्रदीप पांडे आदि ने भी संबोधित किया।

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से  दीनदयाल तिवारी आशीष ज्योतिषी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी राजकुमार पचौरी अतुल नेमा आशीष चौबे शौकत अली लीलाधर सूर्यवंशी हरिश्चंद्र सोनवार रंजीता राणा भैयन पटेल ऋषभ जैन कमलेश तिवारी  ताहिर खान साजिद राइन शुभम उपाध्याय अनुराग जोसेफ रजनीश राजू ठाकुर कुंदन जाट अनिल दक्ष सुनील जैन ठेकेदार गंगाराम अहिरवार हनीफ ठेकेदार शैलेंद्र तोमर महेश अहिरवार मुकेश जैन जाहिद ठेकेदार अवधेश तोमर अलीम खान तज्जू संजय रैकवार आदित्य चौधरी शाहरुख खान राशिद खान जयराम खटीक श्रीदास रैकवार नाथूराम चौधरी गोपाल  प्रजापति दुलीचंद सकवार बिल्ली रजक रवि केसरी विनोद कोरी अकरम खान पवन जाटव अभिषेक पाठक पप्पू यादव  प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन विवेक मिश्रा पवन केसरवानी कुंजीलाल लड़िया सुदामा प्रसाद मछंदर सत्यम व्यास समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
                    

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive