सोने पर हॉलमार्क स्वीकार लेकिन यूआईडी मंजूर नहीं, सागर सहित देशभर के सराफा कारोबारी विरोध में उतरे

सोने पर हॉलमार्क स्वीकार लेकिन यूआईडी मंजूर नहीं, सागर सहित देशभर के सराफा कारोबारी विरोध में उतरे

★ गोल्ड ज्वेलरी पर एचयूआईडी के विरोध में उतरे सराफा कारोबारी, पीएम और उपभोक्तामंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

★ मप्र सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति के आव्हान पर सागर सराफा एसोसिएशन ने आज कलेक्टर दीपक सिंह एवम नगर दंडाधिकारी सीएल वर्मा  को ज्ञापन सौंपा


सागर। केंद्र सरकार द्वारा गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्क अनिवार्य किये जाने के बाद एक और कड़ा नियम सराफा कारोबारियों पर लागू किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक गोल्ड ज्वेलरी पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर डालना अनिवार्य किया गया है। यह काफी कठिन व अव्यवहारिक है। इसके विरोध में सागर सहित प्रदेश और देशभर में सराफा करोबारी विरोध कर रहे हैं। सोमवार को मप्र सराफा संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष व सागर सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में कलेक्टर व सिटी मजिस्ट्रेड को प्रधानमंत्री व उपभोक्ता मामलों के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  

विक्रम सोनी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि  सोना जेवर  पर हॉलमार्क कानून के अंतर्गत अघोषित एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगाए गए HUIDकानून की विसंगतियों दूर किया जाए। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी के अनुसार हमें सरकार की हॉलमार्क नीति से कोई भी आपत्ति नहीं है, किंतु हॉलमार्क के साथ जो अप्रत्यक्ष रूप से यूआईडी (UID) की प्रक्रिया को शामिल किया जा रहा है यह अनुचित और  समय श्रम और धन को बर्बाद करने वाली प्रक्रिया है। हम सभी प्रदेश के सराफा व्यवसाई भारत सरकार से मांग करते हैं की एचयूआईडी को समाप्त कर सराफा व्यवसाय में आने वाली अनावश्यक परेशानियों को दूर करें। 

ज्ञापन मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी तथा संभागीय तथा सागर कार्यकारी अध्य्क्ष माखनलाल सोनी के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश सदस्य अजय कण्ड्या सहित सागर से मंत्री महेश सोनी पीपल, कोषाध्यक्ष द्वारका रीछई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  तुलसीराम सोनी, गजेन्द्र चौधरी, माधव सोनी  गोपाल सोनी, गणेश सोनी, द्वारका अग्रवाल, संजीव दिवाकर, प्रद्युम्न जैन, प्रदीप जड़िया,  नवीन नोलखा, हिमांशु मिश्रा, वीरू पहलवान, नरेश गाडोला, राजेश बैसाखिया, मुन्ना पहलवान, अभिषेक प्रेम अलंकार, अमित उत्सव, संजय  सोनी सहित अन्य सराफा व्यवसाई मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें