Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोपाल के जे पी हॉस्पिटल पदस्थ डॉ एच एल भूरिया ने फांसी लगाई ★ अस्पताल परिसर के आवास में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी ★ उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया सागर जिला हॉस्पिटल में पदस्थ है

भोपाल के जे पी हॉस्पिटल पदस्थ डॉ एच एल भूरिया ने फांसी लगाई
★ अस्पताल परिसर के आवास में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
★ उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया सागर जिला हॉस्पिटल में पदस्थ है


भोपाल। राजधानी के जयप्रकाश चिकित्सालय  के डॉक्टर हजारी लाल भूरिया ने केम्पस में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में  कोई सुसाईड नोट नही मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
पैथालाजी लेब  में पदस्थडॉ  भूरिया लम्बे समय तक सागर में रहे है। उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया सागर जिला हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ है। दोनों काफी मिलनसार और सुलझे हुए डाक्टरो में गिने जाते है। उनकी खबर सागर में लगते ही शोक की लहर फेल गई। आज सुबह जब खाना बनाने वाला लड़का घर पहुचा तो उसने डॉ भूरिया को फंदे पर लटका देखा। इस घटना के बाद पूरे अस्पताल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



63 वर्षीय डॉक्टर भूरिया जेपी अस्पताल में ब्लड बैंक ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। अगले साल डॉक्टर भूरिया सेवानिवृत्त होने वाले थे। घटना की खबर लगते ही उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया भोपाल रवाना हो गई। 

उधर डाक्टर के करीबियों के मुताबिक डॉ भूरिया कोविड संक्रमण का शिकार भी हुए थे। उसके बाद स्वस्थ्य हो गए थे।  भूरिया ने देर रात एक मैसेज पैथॉलाजी के व्हाट्सअप  पर पोस्ट किया जिसमें लिखा कि मुझे खून के थक्के जम रहे है। 
पुलिस मर्ग कायम करके मामले की छानबीन में जुटी है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com