पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला

★ जमकर नारेबाजी कर नगर दंडाधिकारी को  सौंपा ज्ञापन।

सागर ।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा में वर्षों से गहराई पीने के पानी समस्या व  अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर मटके फोड़ कर जमकर नारेबाजी कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन नगर दंडाधिकारी श्री सी.एल वर्मा को सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में नगर दण्डाधिकारी को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत भैंसा में विगत 2 वर्ष पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था किन्तु आज दिनांक तक ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल सका हैं । जिससे पीने के पानी के संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं।  ग्राम पंचायत भैंसा से लगे विट्ठल नगर वार्ड से राजघाट की पाइप लाइन को भैंसा की पानी की टंकी से जोड़ा जाए तथा भैंसा पहाड़ी पर जो नल जल योजना संचालित है उक्त स्थान पर नवीन पानी की टंकी का निर्माण कराया जाए।तथा  विद्युत मंडल द्वारा ग्राम पंचायत वासियों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल दिए जाकर जबरिया वसूल की जा रही है जिसे तत्काल रोका जा कर शिविर के माध्यम से बढ़े हुए बिजली बिलों का निराकरण कराया जाए साथ ही ग्राम पंचायत के गरीबी रेखा, अति गरीबी रेखा के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता रखने वाले विभिन्न श्रेणियों के अनेकों परिवारों की  पिछले कई महीनों से राशन पर्चियां बंद होने तथा बिना किसी कारण गरीबी रेखा की सूची से नाम काटे जाने से अनेकों परिवार खाद्यान्न से वंचित हो रहे हैं। जिनकी राशन पर्चियां तत्काल चालू की जाकर खाद्यान्न का वितरण कराया जाए एवं ग्राम पंचायत भैंसा से विट्ठल नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय रहवासियों को आवागमन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अतः उक्त पुलिया का तत्काल निर्माण कराये जाने के साथ साथ ग्राम पंचायत के अधिकांश मार्ग कच्चे पड़े हैं और नालियों का निर्माण भी पूर्ण रूप से नहीं कराया गया है जिस कारण राहगीरों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करने के साथ-साथ पानी के जमा होने से बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। कच्ची पड़ी सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जा कर कीटनाशक आदि दवाओं का छिड़काव कराया जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री सुनील जैन, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, राकेश राय, अशरफ खान, एम.आई खान, हरप्रसाद अहिरवार, गोलू पटेल, जितेंद्र अहिरवार, तुलसीराम, सोबत अहिरवार, नियाज अहमद, मुन्नी बाई, नसीम बाई, पानबाई, अन्नो बाई, सावित्री बाल्मीकि, मुन्नी राठौर, रूपरानी, अजीत सिंह, निशांत आठया, पीतम रजक, अफजल खान, खिलान सिंह, जीवन, विठ्ठल, मोहम्मद समीर सहित ग्रामीण एवं कांग्रेस जन मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive