Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल का गठन

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल  का गठन

सागर। श्री अयोध्यावासी सोनी समाज सागर  के अध्यक्ष श्री कमलेश सोनी
मंत्री श्री अशोक बरेला कोषाध्यक्ष श्री संतोष सोनी ( ढ़ाने वाले ) व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा  एवं सामाज के वरिष्ठजनों की सन्निधि में  देव श्री धनुषधारी मंदिर धर्मशाला में एक बैठक हुई संपन्न जिसमे युवाओं को सामाजिक सेवाओं से जोड़ने व सामाजिक एकता में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल  नाम से एक समिति गठित की जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुम्मी सराफ( पीपल वाले ,कार्यकारी अध्यक्ष शेलेन्द्र सोनी(ढाने वाले) मंत्री,,दीपक सोनी (बरेला), आकाश सोनी( टौरी वाले कोषाध्यक्ष , पप्पू सोनी (अम्बा ज्वेलर्स),जग्गू सोनी(मऊ वाले) वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोनी(पटेरा वाले) 
रामजी सोनी ( धर्मकांटा ) एवं राम जी सोनी बरेला को बनाया गया है ।आगामी बैठक में समिति का विस्तार एवं सभी युवा पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह श्री भगवान दास जी मुखिया एवं  समाज के सभी वरिष्ठजनों की सन्निधि में  किया जायेगा । 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive