Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश ,रनवे छोड़कर सड़क तरफ आ गया, ट्रेनी पायलट सुरक्षित ★ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट , टीम करेगी जांच

ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रेश ,रनवे छोड़कर सड़क तरफ आ गया, ट्रेनी पायलट सुरक्षित

★ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट , टीम करेगी जांच



सागर। एमपी के सागर जिले  के ढाना एयरपोर्ट स्थित चाईम्स एविशियेशन अकेडमी का ट्रेनी पायलट विमान  सेसना एयरक्राफ्ट (सोलो  फ्लॉईट) टेक आफ़ के समय रनवे पर से सड़क मार्ग पर तक जा पहुंचा। इसमे विमान क्षतिग्रस्त हो गया। विमान हादसे में  ट्रेनी महिला पायलट सुरक्षित बच गई। इस मामले में नाहरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी और जांच के लिए एक टीम भेजने के निःर्देश दिये। 

आज दोपहर में ट्रेनी विमान प्रेक्टिस के दौरान रनवे छोड़ता हुआ सीधा सड़क की तरफ आ गया। झाड़ियों से टकराता हुआ विमान सड़क से कुछ दूर ही रह गया था। एक बड़ा हादसा टल गया। मोके पर अधिकारियों ने इस विमान को ढक दिया है। पुलिस भी वहां पहुच गई। 
यहां बता दे चाईम्स एकेडमी ढाना में  पायलट ट्रेनिग देती है।  दो साल पहले ऐसे ही एक हादसे में दो ट्रेनी पायलट  की जान गई थी। उस समय काफी बवाल यहां की व्यवस्थाओं को लेकर मचा था। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



उधर  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर इस घटना की जांच की बात कही है। 

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट


"Just got the news of a crash of a  Cessna aircraft (solo flight) that belonged to the Chimes Aviation Academy in Sagar, MP. Fortunately, the trainee is safe. We are rushing an investigation team to the site."



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive