Editor: Vinod Arya | 94244 37885

धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच सागर ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा




धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच  सागर ने राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन सौंपा


सागर। जम्मू कश्मीर में जिस तरह दो सिख बालिकाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराएं गया है इससे पता चलता है कि यहां जिहादी धर्मांधता की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं इसमें भी सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है जिसका कि जरा भी भय जिहादी परस्त धर्मांध लोगों को नहीं है इससे पता चलता है कि यह लोग भारतीय संविधान से आबद्ध कानूनों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते और जिहादी मानसिकता से ग्रस्त रहते हुए आज भी घाटी को पूरी तरह से हिंदू और अन्य धर्मों के लोगों से खाली करा देना चाहते हैं हिंदू जागरण मंच उनकी इस धर्मांध सोच का विरोध करता है और आपके समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराता है उनका किया गया यह कृत्य सीधे तौर पर भारत की धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है आदरणीय महामना जी यह ज्ञात है कि कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दी है करोड़ों के मालिक कश्मीरी पंडित अपनी पुश्तैनी जमीन जायजात छोड़कर रिफ्यूजी कैंपों में रहने को मजबूर हैं इसी तरह आज भी अन्य धर्मों एवं शांति प्रिय लोगों को जिहादियों एवं आतंकियों के द्वारा हिंसा के बल पर बाहर निकालने का सिलसिला जारी है वर्तमान में कश्मीर घाटी में घटी घटना में बालिकाओं को डरा धमका कर उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर देना इसी संयंत्र का एक भाग है आप के माध्यम से हमारी मांग है कि भारत की संविधान व्यवस्था एवं सर्व पंथ संभाव के विचार की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए डॉ उमेश सराफ ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए धर्म स्वतंत्र कानून को संपूर्ण भारत में लागू किया जाना चाहिए साथ ही हिंदू जागरण मंच यह मांग करता है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न ही हिंदू जागरण मंच सागर विभाग अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ, सागर सिख समाज के प्रधान सतिंदर सिंह होरा, विधि प्रमुख एड.गजेंद्र गुप्ता एड.अनुराग मिश्रा एड.अमित  चौरसिया जिला महामंत्री नंदन कुर्मी जिला उपाध्यक्ष विजय सोनी नीरज यादव जिला मंत्री लवकेश दीक्षित जिला बेटी बचाओ प्रमुख जस्सी भाई विक्की बुंदेला गोल्डी अजमानी बादल अजमानी रविंद्र सिंह पसरिजा बंटी रजक अभिषेक रजक शिवम तिवारी सत्यम रजक दीपेश रजक आदि शामिल थे। 

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------- 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive