Editor: Vinod Arya | 94244 37885

करेंट लगने से एक ही परिवार के छः लोगो की मौत

करेंट लगने से एक ही परिवार के  छः लोगो की मौत

छत्तरपुर। जिले के विजावर के महुआझाला में टैंक खोलने के लिए घर के एक सदस्य टैंक में उतरा जिसे करेंट लगा उसे बचाने के लिए घर का दूसरा सदस्य इसी तरह 5 लोग बचाने के चक्कर मे छः लोगो की मौत हो गई टैंक में पानी निकालने के लिए लाइट की ब्यवस्था की गई थी मरने वालों में लक्षमण अहिरवार पुत्र रमुआ उम्र 55 वर्ष ,शंकर अहिरवार पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 35,वर्ष, मिलन अहिरवार पिता हल्लू उम्र 25 वर्ष, नरेंद्र पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष, रामप्रसाद पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 30 ,विजय पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष है घटना सुबह 8 बजे की है ।
घटना  की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे 100 हंड्रेड की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया 6 लोगो की की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी।
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive