श्री महाकाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू, निकली कलश यात्रा

श्री महाकाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू, निकली कलश यात्रा

सागर। सागर के रविशंकर वार्ड के  चमेली चोक में श्री महाकाली जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज शुरू हो गया।  प्रथम दिन बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकली। साथ  श्री महाकाली, दस महाविधाओं , श्री गणेश जी, सन्तोषी मा और काल भैरव की प्रतिमा लाई गई । महामहोत्सव 15 जुुुलाई तक चलेगा। 
आज भोपाल रोड स्थित कठल जी के खेत से बाजे गाजे के साथ आकर्षक कलश यात्रा निकली।  साथ मे श्री महाकाली जी और अन्य प्रतिमाये थी। बड़ी संख्या में  श्रद्धालुयों ने हिसा लिया। चमेली चोक में मंदिर परिसर में प्रायश्चित स्नान के साथ स्थापना शुरू हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कमेटी के प्रदीप गुप्ता ने बताया किश्री महाकाली जी का यह मंदिर दस विधाओं वाला देश के चुनिदा मंदिर में शामिल हो जाएगा। कल रविवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश  कार्यक्रम सम्पन्न होगा। 

ये हुए शामिल

कलश यात्रा में विधायक शेलेन्द्र जैन, अजय दुबे, प्रदीप गुप्ता,पुनीत दुबे ,आशीष कठल, सुनीत ताम्रकार,प्रभात घोषी,ओमप्रकाश पंडा,सिंटू कटारे,अतुल नेमा,पप्पू तिवारी,भारत तिवारी, निकेशगुप्ता,सन्तोष पटेल,माधव कटारे,सुशील तामेकार,राजा विश्वकर्मा और महाकाली कमेटी के सदस्य ,महिलाएं और भक्तगण शामिल हुए।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें