Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रृद्धा विश्वास के साथ श्री गुलाब बाबा जी का 89 वाॅ अवतरण दिवस मनाया



श्रृद्धा विश्वास के साथ श्री गुलाब बाबा जी
का 89 वाॅ अवतरण दिवस मनाया

 
सागर।  गोपाला जय गोपाला, गुलाब बाबा गोपाला की गूंज, गायकों की सुमधुर लहिरियों, भक्तिमय आयोजन के साथ, कोरोना गाइड लाइन से श्री गुलाब बाबा जन्मोत्सव (अवतरण दिवस) पंतनगर स्थित गुलाब बाबा मंदिर में गत रात्रि में सम्पन्न हुआ ।

श्री गुलाब बाबा मंदिर परम्परा के तहत धार्मिक गायकों-जसवंत सिंह ठाकुर, विजय ठाकुर पडरिया, अनिल मिश्रा, मनोज-महेश चैबे आदि कलाकारों ने श्री गुलाब बाबाजी के भजनों से भक्तों को बाॅधे रखा । भारतीय परम्परा के अनुरूप श्री गुलाब बाबाजी की आरती कर मनाया गया ।  



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive