डॉ गौर विश्वविद्यालय, सागर की स्थापना के 75 वे स्थापना दिवस पर प्लेटिनम जुबली समारोह 18 जुलाई को
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर म.प्र. अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 18 जुलाई 2021 को कौस्तुभ जयंती समारोह (प्लेटिनम जुबली) समारोह, पर विवि द्वारा ऑन लाईन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । दानवीर , शिक्षा विद डॉ गौर ने 18 जुलाई 1946 में सागर में विवि की स्थापना की थी।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करे
https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08
वेबसाईट
www.teenbattinews.com
ऑनलाइन कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है :- दीप प्रज्जवलन एवं डॉ. हरीसिंह गौर के चित्र पर मा प्रात: 11:00 बजे, सरस्वती वंदना प्रात: 11:05 बजे , अतिथि स्वागत प्रात: 11:10 बजे , उद्बोधन - प्रो. जनकदुलारी आही, कुलपति डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा 11:15 बजे , अतिथियों का परिचय - प्रो. अर्चना पाण्डेय निदेशक संकाय गतिविधियॉ, द्वारा प्रात: 11:25 बजे , मुख्य अतिथि प्रो.रजनीश कुमार शुक्ल महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालयख वर्धा (महाराष्ट्र) का वक्तव्य प्रात: 11:30 बजे , अतिथि प्रो. आर. पी. तिवारी कुलपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब भटिंडा (पंजाब) का मध्याह्न 12:00 बजे , अध्यक्षता - प्रो. बलवंतराय शंतिलाल जानी कुलाधिपति डॉ. हरीसिंह गौर विश्वश्विद्यालय सागर का अध्यक्षीय वक्तव्य मध्याह्न 12:25 बजे, आभार वक्तव्य संतोष सहगौरा कुलसचिव डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा मध्याह्न 12:45 बजे , सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ. राकेश सोनी समन्वयक , सांस्कृतिक परिषद द्वारा मध्याह्न 12:50 बजे आयोजित किया गया है।
आनलाइन कार्यक्रम से जुड़ने हेतु लिंक :
1. Google Meet - https://meet.google.com/zgq-zenx-wip 2. Youtube - https://youtube.com/chennel/UCS97TLQm7NnOczcnMNk1PUA
----------------------------
www.teenbattinews.com
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें