Editor: Vinod Arya | 94244 37885

64 अर्घ समर्पित कर की गई सिद्ध भगवान की आराधना

64 अर्घ समर्पित कर की गई सिद्ध भगवान की आराधना

श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, वर्धमान कॉलोनी में चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ मे आज 64 रिद्धिओ के अर्घ  समर्पित किए गए। सर्वप्रथम प्रातः श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा मुनि श्री सुप्रभ सागर एवं मुनि श्री प्रणत सागर जी महाराज के मुखारविंद से संपन्न हुई।
मुनि श्री ने अपने प्रवचन में कहां की व्यक्ति को धार्मिक क्रियाएं विधान आदि मजबूरी में नहीं मजबूती से करना चाहिए।
श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के मुख्य पात्र सौधर्म इंद्र सीए प्रियेश जैन एवं ईशान इंद्र अशोक जैन जूना द्वारा विधान के दौरान द्रव्य समर्पित करने वाले धर्म प्रेमियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विधान आचार्य पंडित श्री नन्हेलाल जी शास्त्री द्वारा 64 रिद्धिओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive