Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चातुर्मास स्थापना गुरुपूर्णिमा का तीन दिवसीय समारोह भाग्योदय तीर्थ में 23 जुलाई से, मुकेश जैन ढाना बने अध्यक्ष चातुर्मास कमेटी के

चातुर्मास स्थापना गुरुपूर्णिमा का तीन दिवसीय समारोह भाग्योदय तीर्थ में 23 जुलाई से, मुकेश जैन ढाना बने अध्यक्ष चातुर्मास कमेटी के 

सागर/ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि श्री समय सागर महाराज का ससंघ वर्षा कालीन चातुर्मास सागर में होगा आचार्य श्री जी के द्वारा चातुर्मास हेतू संकेत आने के बाद जैन समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।
चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से सागर भाग्योदय में चातुर्मास हेतु आचार्य भगवान से निवेदन किया जा रहा था आचार्य श्री ने अपने संघ के सबसे बड़े उप संघ जिसमें 13 मुनि महाराज है उनका चातुर्मास सागर में करने हेतु आशीर्वाद दिया है। 
23 जुलाई चतुर्दशी को मुनि संघ का उपवास रहेगा और चातुर्मास हेतु भक्तियाँ पढ़कर के  शुरुआत हो जाएगी उसके पश्चात आचार्य श्री की महापूजन सुबह 9 बजे और फिर मुनि संघ के प्रवचन होंगे।
24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव और वीर शासन जयंती मनाई जाएगी 25 जुलाई को  रविवारीय प्रवचन होंगे  सुबह 8 बजे से सभी कार्यक्रम शुरू होंगे।

चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष बने मुकेश जैन ढाना
 
भाग्योदय तीर्थ  परिसर में  ससंघ चातुर्मास हेतु चातुर्मास कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें मुकेश जैन ढाना को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। महामंत्री अनिल जैन नैनधरा, कार्य अध्यक्ष दिनेश बिलहरा,  कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन स्टील, स्वागत अध्यक्ष आनंद जैन स्टील, सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन सट्टू कर्रापुर, चातुर्मास के संयोजक सुरेंद्र जैन मालथौन, उपाध्यक्ष सुभाष खाद,राजकुमार मिनी, मनोज लालो, के अलावा नगर के सभी मंदिरों के अध्यक्ष और मंत्रियों को चातुर्मास कमेटी में शामिल किया गया है।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive