Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी उप तहसील घोषित, वर्तमान में कुल 22 ग्राम कार्य क्षेत्र में होंगे

सुरखी उप तहसील घोषित,
वर्तमान में कुल 22 ग्राम कार्य क्षेत्र में होंगे


सागर ।  मध्यप्रदेष शासन राजस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा तहसील सागर के राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के मुख्यालय सुरखी को टप्पा/उप तहसील घोषित किया गया है। टप्पा/उप तहसील सुरखी न्यायालय, कार्यालय माह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को संचालित होगा। टप्पा/उप तहसील सुरखी का कार्य क्षेत्र राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के वर्तमान में कुल 22 ग्राम होंगे । राजस्व् मंत्री 
गोविंंद राजपूत ने कहा कि सुरखी उप तहसील बन जाने से लोगो को अपने कामकाज के लिए अब दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा। उनकी परेशानी अब खत्म हो गई। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com