Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच से 21 किलो चांदी जब्त

गौंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच से 21 किलो चांदी जब्त 

सागर । बीना स्थित मालखेडी से ट्रेन में सवार तीन लोगो के पास से 21 किलो चांदी के बिस्कुट बरामद किए गए हैं । रेलवे पुलिस फोर्स द्वारा रेल अधिनियम के तहत शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है । आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार की रात नौ बजे के आसपास जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली गौंडवाना एक्सप्रेस के बी 4 में सवार चार लोगो के पास से पुलिस द्वारा बैग चैंकिग की गई तो  उसमें चांदी जैसी धातु के बिस्कुट रखे पाये गए । मालखेडी स्टेशन पर चारों लोगो को ट्रेन से उतारा गया और सागर लाया गया । जहां पर चांदी का वजन कराया गया तो  लगभग 21 किलो चांदी के बिस्कुट पाये गए । जिनके पास से कोई कागजाद नहीं मिले है । पुलिस ने आयकर और जीएसटी विभाग को सूचित कर दिया गया है । पुलिस के अनुसार चारों कारीगर मथुरा जा रहे थे।  जहां हाथरस में चांदी की धातु से घुंघरू तैयार होते हैं । चार में से तीन के बैग से चांदी जब्त की गई है ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive