Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाविद्यालयीन प्राध्यापको का मांगों को लेकर, चरणबद्ध आंदोलन 2 अगस्त से

महाविद्यालयीन प्राध्यापको का मांगों को लेकर, चरणबद्ध आंदोलन 2 अगस्त से
सागर।  प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आहवान तथा संभागीय अध्यक्ष डाॅ. नीरज दुबे के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना को मूर्तरूप देने हेतु शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में आज संभागीय एवं जिला इकाई सागर की बैठक आहूत की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेतनमान का बकाया एरियर्स, मंहगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता का शासन द्वारा भुगतान न किये जाने के विरोध स्वरूप चरणबद्ध आंदोलन  दिनांक 02.08.2021 से प्रारंभ किया जावेगा। प्रथम चरण दिनांक 02.08.2021 से 14.08.2021 तक होगा जिसमें विरोध स्वरूप काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर सभी शिक्षक कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री  एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



द्वितीय चरण दिनांक 16.08.2021 से 25.08.2021 तक होगा जिसमें समस्त गतिविधियांे का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर किया जायेगा। सागर संभाग के अंतर्गत 6 जिलों के प्रत्येक शासकीय महाविद्यालय में संचालन प्रभारी नियुक्त किये गये हैं एवं एक केन्द्रीय संचालन समिति का गठन किया गया है।बैठक में संभागीय अध्यक्ष डाॅ. नीरज दुबे, सचिव डाॅ. आनंद तिवारी, कोषाध्यक्ष   डाॅ. शैलेश आचार्य, सहसचिव डाॅ. सुभाष हर्डीकर एवं जिला अध्यक्ष डाॅ. नवीन गिडियन तथा सागर जिले के पदाधिकारी उपस्थित हुये।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive