Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर की 15 दिवसीय स्पार्क-पाठशाला का हुआ शुभारंभ

स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर की 15 दिवसीय स्पार्क-पाठशाला का हुआ शुभारंभ 

 

सागर। स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर जो सागर शहर में स्टार्टअप और एंट्रेप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्ये से खोला गया है,स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर ने विगत 5 महीनो से अपने विभिन कार्यक्रमो के माध्यम से सागर शहर के युवाओ को  एंट्रेप्रेन्योरशिप के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,अपनी  इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए स्पार्क इन्क्यूबेशन ने शहर और प्रदेश के स्टार्टअप्स के लिए 15 दिवसीय ऑनलाइन "स्पार्क-पाठशाला" का शुभारंभ किया, जिसमें लगभग 6900 लोग शामिल हुए। 
स्पार्क पाठशाला के  मुख्य अतिथि  इश्विंदर सिंह "इंडिया लीड-स्किल सोशल इनोवेशन हेड सिस्को" थे , उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओ को उनके व्यवसाय या उद्यम को बढ़ने के लिए टेक्नोलॉजी के महत्व को समझाया I कार्यकम के अन्य वक्ताओं में सुश्री नबोमिता मजूमदार, प्रेजिडेंट वोमेन अवार्डी बोर्ड एडवाइजर ऑफ़ एसीएन-अफ्रीकन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ,श्री वात्सल्य कनकिया, प्रिंसिपल एंड सी.टी.ओ , डॉ शहीद यामीन, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एंड फाउंडर अल्केमी इकनोमिक एम्पावरमेंट प्राइवेट लिमिटेड ऑस्ट्रेलिया और सुश्री रिया गुप्ते , डायरेक्टर ऑफ़ वाइट हैट जूनियर शामिल हुए ।, जिन्होंने स्टार्टअप और उद्यमियों को अपने बिज़नेस को तकनीकी रूप में रूपांतरित करने  लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रतिनिधियों ने श्री नितिन जैन स्टार्टअप मेंटर/टेक्नोलॉजी को सेशन लेने के लिए आमंत्रित किया, जिन्होंने स्टार्टअप्स और उद्यमियों को टेक्नोलॉजी के उन प्रभावी उपयोग के बारे में बताया जिनके द्वारा वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है ,उन्होंने बताया की किस प्रकार आप ऑनलाइन बिज़नेस के माध्यम से अपने बिज़नेस को कही से भी चला सकते है,बिज़नेस मैं होने वाले खर्च को बचा सकते है और कस्टमर को दी जाने वाली सर्विसेज में सुधार जैसे कई फायदे का लाभ उठा सकते है। 
कार्यकम के अंत में श्री जैन ने सबके साथ गूगल फॉर्म के प्रारूप में एक प्रश्नोत्तरी साझा की जो स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर के सारे सोशल मीडिया पेजेस पे उपलब्ध होगा और कल फिर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित ऐसी जानकारियों के साथ आने का वादा किया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive