Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी

कटरा पुलिस चौकी का निर्माण :हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी

सागर। कटरा पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन के लिए शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। 
कटरा पुलिस चौकी के विकास कार्य के संबंध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दायर की गई रिट पिटीशन पर 19 जुलाई को आदेश पारित हुआ था। इसमें माननीय न्यायालय ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त और सीईओ स्मार्ट सिटी को जनहित में उचित निराकरण करने का आदेश दिया था। इस संबंध में शुक्रवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया और चर्चा की गई। इसके बाद अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएसपी ट्रैफिक, नगर निगम उपायुक्त और नगर निगम की भवन-भूमि शाखा के प्रभारी को शामिल करते हुए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई। यह कमेटी मौके पर निरीक्षण, कार्य की आवश्यकता और स्थल की उपलब्धता के आधार पर 15 दिन में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive